Ravi Kishan Viral Statement: आखिरकार सच हो गया रवि किशन का ‘वो’ बयान!… कहा था, ‘किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी’… आप खुद सुनें..
Ravi Kishan Viral Statement: भाजपा के गोरखपुर के सांसद और स्टार रवि किशन का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पिछले हफ्ते दिया था। उन्होंने यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिया था।
Ravi Kishan Viral Statement || Image- Telegraph India file
- रवि किशन की भविष्यवाणी अब सच साबित
- एनडीए की बड़ी जीत के रुझान
- वायरल हुआ पुराना बयान
Ravi Kishan Viral Statement: पटना: बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन यानी एनडीए इतिहास रचने की तरफ बढ़ रही है। फिलहाल राजग 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 37 सीटों पर ही आगे है।
Ravi Kishan on Bihar Election Result: की थी ऐतिहासिक जीत की भविष्यवाणी
इन संभावित परिणामों के बीच अब भाजपा और जदयू नेताओं को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि बहुमत की स्थिति में नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
Bihar Chunav Parinam 2025: पढ़ें क्या था पूरा बयान
Ravi Kishan Viral Statement: बहरहाल इस बीच भाजपा के गोरखपुर के सांसद और स्टार रवि किशन का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पिछले हफ्ते दिया था। उन्होंने यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिया था। उन्होंने कहा था कि “NDA की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। ऐसी-ऐसी सीटों पर जीत होने जा रही है जिसकी कल्पना बिहार के लोगों ने भी नहीं की थी। बहुत बड़ी लहर है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की कार्यशैली को जाता है।”
रवि किशन ने आगे कहा था, “बिहार अब कभी भी जंगलराज की तरफ नहीं जाना चाहेगा। बिहार अपने गौरव को तलाशता हुआ नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां तक पहुंचा है। अब बिहार किसी लालटेन की ओर नहीं जाएगा। बिहार एक ऐसी बड़ी छलांग लगाने वाला है कि पूरे देश को इस राज्य पर गर्व होगा।”
#WATCH | #BiharElection2025 | पटना, बिहार: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “NDA की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। ऐसी-ऐसी सीटों पर जीत होने जा रही है जिसकी कल्पना बिहार के लोगों ने भी नहीं की थी। बहुत बड़ी लहर है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की कार्यशैली को जाता है…… pic.twitter.com/6ihubpRqol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025
इन्हें ही पढ़ें:
- पुणे के नवले ब्रिज पर दिल दहला देने वाला हादसा, दो कंटेनरों के बीच फंसी कार में भड़की आग, 8 की मौत ने पूरे शहर को झकझोरा
- छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस की धूम, सीएम साय बस्तर के कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानिए आपके जिले में कौन होगा मुख्य अतिथि ?
- ‘काउटिंग में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर दिखेगा..’, नतीजों से पहले RJD नेता का भड़काऊ बयान, मचा सियासी घमासान, देखें वीडियो

Facebook



