MLC Sunil Kumar Singh
पटना: MLC Sunil Kumar Singh, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर विवादित बयान देना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को भारी पड़ गया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार के निर्देश पर पटना साइबर थाना में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दरअसल, सुनील सिंह ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर मतगणना के दौरान किसी तरह की हेराफेरी हुई तो बिहार की सड़कों पर वैसा ही माहौल देखने को मिलेगा जैसा नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुआ था। उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया, जबकि जेडीयू ने इस पर तीखा पलटवार किया।
सुनील सिंह ने अपने बयान में आरोप लगाया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हिलसा, परिहार, भोरे समेत लगभग 10 सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवारों को जबरन हराया गया था। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी केंद्र सरकार ने दबाव डालकर मतदान के बीच ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की घोषणा करवा दी, जिससे मतदाताओं में भ्रम फैल गया।
MLC Sunil Kumar Singh, उन्होंने कहा कि अगर मतगणना के दौरान जनता द्वारा चुने गए प्रत्याशी को जानबूझकर हराने की कोशिश की गई, तो “या तो हमारा उम्मीदवार बाहर आएगा या चुनाव अधिकारी।” उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में बिहार की सड़कों पर नेपाल-बांग्लादेश जैसे दृश्य देखने को मिल सकते हैं।
सुनील सिंह ने आगे कहा कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक मतदान हुआ है और जनता ने रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के पक्ष में वोट दिया है। उन्होंने चुनाव पदाधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि “2020 जैसी गलती दोहराई न जाए, बिहार को नेपाल मत बनने दीजिए।”
Bihar Chunav 2025, इस बयान को लेकर पटना के साइबर थाने में एएसआई खुशबू कुमारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में आरोप है कि सुनील सिंह ने भड़काऊ टिप्पणी कर जनता में वैमनस्य और अशांति फैलाने की कोशिश की है।
इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में सुनील सिंह की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
‘काउटिंग में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर दिखेगा नेपाल जैसा नजारा’,
:-सुनील सिंह RJD MLC pic.twitter.com/jDq0UAwtBQ
— Dhruv Rathee Satire (@DhruvRathenx) November 13, 2025