Samvida Karamchari News || Image- IBC24 news file
Samvida Karamchari News: पटना: बिहार में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह के घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। बात करें सरकार के ताजा आदेश की तो विशेष भूमि सर्वे के लिए नियोजित आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों को सरकार ने अल्टीमेटम देते हुए आज की तारिख यानी 30 अगस्त तक प्रदर्शन ख़त्म कर काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम थमा दिया है। जारी किये गए नोटिस में इस बात का उल्लेख है कि, 30 अगस्त शाम 5 बजे तक काम पर नहीं लौटने वाले कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस से ठीक बाद 16 अगस्त से शुरू हुई इस हड़ताल के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आंदोलनरत कर्मचारी फ़ौरन अपने काम पर वापस लौटे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी बताया है कि, कार्रवाई के बाद निकाले गए कर्मचारियों के विषय में कोई सुनवाई नहीं होगी।
Samvida Karamchari News: बता दें कि इस पूरे आंदोलन को लेकर सरकार पहले ही सख़्त मूड में आ चुकी है। विशेष सर्वेक्षण के काम में नियोजित क़रीब 383 कर्मचारियों की सेवाएँ आंदोलन की वजह से पहले ही समाप्त कर दी गई है। सरकार का कहना है कि इस विषय पर कोई सहानुभूति यह विचार नहीं किया जाएगा।
दरअसल ये सभी कर्मचारी अपने नियमितीकरण और संविदा सेवाकाल को 60 साल तक करने की माँग को लेकर 16 अगस्त से आंदोलन में है। हालाँकि सरकार की तरफ़ से इन माँगो को ख़ारिज किया जा चुका है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सरकार की सख़्ती से प्रदेश भर के आंदोलन संविदा कर्मचारी क्या अपने काम पर वापस लौटते हैं या फिर सरकार की कार्रवाई का सामना करते हैं।