Police Transfer Latest News: बदले गए इन 46 थानों के टीआई, एक साथ 12 को किया लाइन अटैच, ट्रांसफर ऑर्डर से पुलिस विभाग में खलबली

बदले गए इन 46 थानों के टीआई, एक साथ 12 को किया लाइन अटैच, Police Transfer Latest News : SP Issue Transfer Order of 46 Thana Incharge in Patna

Police Transfer Latest News: बदले गए इन 46 थानों के टीआई, एक साथ 12 को किया लाइन अटैच, ट्रांसफर ऑर्डर से पुलिस विभाग में खलबली

Police Transfer Latest News. Image- IBC24 News File

Modified Date: December 14, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: December 14, 2025 10:03 pm IST

पटना। Police Transfer Latest News: बिहार की राजधानी पटना जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने शुक्रवार को 46 थानों में नए थानेदारों की तैनाती का आदेश जारी किया है। वहीं, 12 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई पूरी तरह प्रशासनिक दृष्टिकोण से की गई है। इस फेरबदल के तहत लंबे समय से एक ही थाने में जमे अधिकारियों को हटाकर नए थानेदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोतवाली, कदमकुआं, सचिवालय, श्रीकृष्णापुरी सहित जिले के कई प्रमुख थानों के प्रभारी बदले गए हैं।

आदेश के अनुसार कदमकुआं के थानेदार अजय कुमार को कोतवाली, खोजकलां के महेश्वर प्रसाद राय को धनरुआ, बहादुरपुर के रंजन कुमार को खगौल, बेऊर के राजीव कुमार को रामकृष्णानगर तथा बाइपास के राजेश कुमार झा को अगमकुआं का थानाध्यक्ष बनाया गया है। गौरीचक के अमित कुमार को बिहटा, जबकि विशिष्ट आसूचना इकाई में तैनात अफसर हुसैन को बेऊर थाना की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार को बिक्रम, कोतवाली थानाध्यक्ष जन्मेजय कुमार को कदमकुआं, हवाई अड्डा थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा को श्रीकृष्णापुरी और सिटी एसपी मध्य कार्यालय में तैनात सुनील जायसवाल को हवाई अड्डा थाना का प्रभारी बनाया गया है। साइबर थाना में तैनात अफसा परवीन को महिला थाना की कमान सौंपी गई है। इसी क्रम में विशिष्ट आसूचना इकाई में तैनात सीतू कुमारी को मुसल्लहपुर, पचरूखिया के शुभम कुमार झा को बहादुरपुर, सकसोहरा के राहुल कुमार नवनीत को अथमलगोला, अथमलगोला के नवीन कुमार सिंह को जानीपुर तथा एनटीपीसी से ओमकार नाथ राय को राजीवनगर भेजा गया है। कई अन्य थानों और टीओपी में भी नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

 ⁠

12 थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Police Transfer Latest News: एसएसपी ने कार्यप्रणाली को लेकर 12 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर करने का भी आदेश दिया है। इनमें खगौल के राजकुमार सिंह, मोकामा के संतोष कुमार शर्मा, सचिवालय के बलरामलाल देव, मेहदीगंज के किशोर कुणाल झा, महिला थाना की राजरंजनी कुमारी, एससी-एसटी थाना के राजकुमार, अगमकुआं के नीरज कुमार पांडेय, मसौढ़ी के अनिल कुमार, धनरुआ के आलोक कुमार, बेलछी के अनिल कुमार सिंह, बिक्रम के विनोद कुमार और आईआईटी अमहरा के शिवशंकर शामिल हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।