Teacher Student Love Story. Image Source- Viral Video Grab
वैशालीः भारतीय समाज में वैसे तो गुरु और शिष्य के रिश्ते को पिता और बेटी तरह माना जाता है। दोनों के बीच संबंधों की मर्यादा रहती है। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के चलते अब रिश्तों की अहमियत कम होती जा रही है। ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है। यहां एक कोचिंग टीचर ने अपने ही छात्रा के साथ शादी रचा ली। शादी के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में छात्रा अपने परिवार वालों से कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार नाम का एक शख्स की कोचिंग में पातेपुर और आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। इसी दौरान रंजीत और युवती के बीच प्रेम संबंध बन गया। कुछ दिन पहले दोनों एक साथ लापता हो गए थे। लड़की के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और बाद में उनके कोचिंग टीचर के साथ होने की जानकारी मिली। अब इन दो वीडियो के सामने आने के बाद मामले को नया मोड़ मिल गया है। पहले वीडियो में दोनों एक मंदिर में विवाह करते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर छात्रा के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दोनों को मंदिर में शादी करते हुए देखा जा सकता है और दूसरे वीडियो में छात्रा अपने परिजनों से कार्रवाई न करने की अपील कर रही है। एक वायरल वीडियो में छात्रा कह रही है कि वह सुरक्षित है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है। छात्रा ने अपने परिवार से कोचिंग टीचर के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही छात्रा अपनी परिजनों से आशीर्वाद भी मांग रही है। इस मामले को लेकर पातेपुर थाना अध्यक्ष कुमार ने बताया कि इस संबंध में अब तक थाने में किसी तरह का आवेदन किसी भी पक्ष ओर से नहीं आया है।