Bihar Election | Photo Credit: ANI
पटना: Bihar Election इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने चुनावी क्षेत्र में धुंआधार प्रचार प्रसार में लगे हुए है। तो वहीं दूसरी ओर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप ने साफ किया है कि वह इस बार महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
तेज प्रताप ने इसके लिए ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से एक टीम भी बनाई है। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जहां हर किसी को जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा। यह टीम महुआ विधानसभा क्षेत्र में उनके लिए काम करेगी। तेज प्रताप ने कहा कि ‘टीम तेज प्रताप के बैनर से और भी लोगों को चुनाव लड़ाएंगे’।
उन्होंने आगे कहा कि “टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है। इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है”
#WATCH | Patna, Bihar: Former state minister Tej Pratap Yadav says, “Team Tej Pratap Yadav is a platform to reach the people… This time, Uncle (Nitish Kumar) will not become the Chief Minister. Whoever’s government is formed, if they talk about youth, employment, education, and… pic.twitter.com/gpb8cJK2e9
— ANI (@ANI) July 26, 2025