Bihar Election: बिहार की इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, खुद किया ऐलान, बनाई नई टीम

Bihar Election: बिहार की इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, खुद किया ऐलान, बनाई नई टीम

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 11:21 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 11:21 PM IST

Bihar Election | Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप यादव इस बार महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
  • 'टीम तेज प्रताप' नाम से लॉन्च किया ओपन प्लेटफॉर्म
  • चुनावी कामकाज इसी के तहत होगा

पटना: Bihar Election इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने चुनावी क्षेत्र में धुंआधार प्रचार प्रसार में लगे हुए है। तो वहीं दूसरी ओर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप ने साफ किया है कि वह इस बार महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

Read More: Chhattisgarh Politics News: ‘पायलट को सिर्फ पप्पू और बिट्टू की चिंता… ‘ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे पर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी 

Tej Pratap Yadav राजनीतिक दल नहीं, ओपन प्लेटफाॅर्म

तेज प्रताप ने इसके लिए ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से एक टीम भी बनाई है। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जहां हर किसी को जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा। यह टीम महुआ विधानसभा क्षेत्र में उनके लिए काम करेगी। तेज प्रताप ने कहा कि ‘टीम तेज प्रताप के बैनर से और भी लोगों को चुनाव लड़ाएंगे’।

Read More: Govt Employees Holiday: आखिरकार आ ही गई सरकारी कर्मचारियों की मौज, इस काम के लिए मिलेगी 30 दिन की छुट्टी, सरकार ने सदन में दी जानकारी 

उन्होंने आगे कहा कि “टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है। इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है”

तेज प्रताप यादव किस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं?

तेज प्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

'टीम तेज प्रताप' क्या है?

'टीम तेज प्रताप' कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है जिसमें आम लोग जुड़कर काम कर सकते हैं।

क्या तेज प्रताप अब RJD का हिस्सा नहीं हैं?

फिलहाल उन्होंने RJD से अलग होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले से मतभेद की अटकलें तेज हो गई हैं।