Murder of Husband due to Reels: पति से ज्यादा प्यारा Reels! रील बनाने से पत्नी को रोका तो मायके बुलाकर कर गई बड़ा कांड
Murder of Husband due to Reels: पति से ज्यादा प्यारा Reels! रील बनाने से पत्नी को रोका तो मायके बुलाकर कर गई बड़ा कांड
Murder of Husband due to Reels
बिहार। सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों पर रील का ऐसा खुमार तढ़ा हुआ है की लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। फिर चाहे वो किसी चैलेंज को एक्सेप्ट करने की हो या फिर किसी गाने पर डांस या तो कोई पागलपन। अपने आप को रील में फेमस करने के लिए लोग आजकल दूसरों की जान तक ले लेते हैं। ताजा मामला सामने आया है बिहार के बेगूसराय से, जहां पति ने पत्नी को टिकटॉक और रील्स बनाने से रोका तो पत्नी और ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी।
Read more: Indore Crime News: बेरहम बाप… अपने ही घर के चिराग पर फेंका खौलता हुआ गर्म पानी, सामने आई ये वजह
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के नरहन गांव में रहने वाले महेश्वर कुमार राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक महेश्वर की शादी 6-7 साल पहले फफौत गांव की रहने वाली आरोपी रानी कुमारी के साथ हुई थी। रानी Reels की शौकीन थी, मगर पति को पत्नी की ये आदत बिल्कुल पसंद नहीं थी। महेश्वर ने कई बार पत्नी को रील बनाने से मना भी किया। इस कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और इसी से गुस्से में आकर ससुरालवालों के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने महेश्वर राय की हत्या कर दी।
Read more: Sitapur Sushila Clinic Video Viral: प्राइवेट अस्पताल बना जंग का मैदान, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है, कि महेश्वर कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर आया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फफौत गांव स्थित महेश्वर के ससुराल से लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा।

Facebook



