अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगे : विधानसभा अध्यक्ष

अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगे : विधानसभा अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:11 AM IST

पटना, 23 अगस्त (भाषा) बिहार में नवगठित महागठंधन की सरकार को बहुमत साबित करने से एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि वह सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायकों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगे।

भाजपा नेता ने दावा किया कि उनके खिलाफ लाया गया प्रस्ताव ‘‘झूठे’’ आरोपों पर आधारित है और ‘‘विधायी नियमों’’ की परवाह किए बिना लाया गया है, और पद छोड़ने से ‘‘मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी’’।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव में’’ लगता है कि नियमों (संसदीय नियम) की परवाह नही की गई है, मुझ पर पक्षपात और तानाशाही रवैये का आरोप लगाया गया है। दोनों आरोप साफ तौर पर झूठे हैं। ऐसी परिस्थितियों में इस्तीफा देने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी।’’

यह पूछे जाने पर कि बुधवार को उनकी पार्टी का क्या रुख क्या होगा इस पर अध्यक्ष ने कोई टिप्पणी नहीं की।

सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं वर्तमान में कुर्सी पर आसीन हूं और संवैधानिक पद से जुड़े मानदंडों से बाध्य रहूंगा। मेरी प्राथमिकता नियमों के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।’’

भाषा अनवर

रंजन

रंजन