Amar agrawal on congress candidate: अंबिकापुर। बिलासपुर क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल ने कहा है कि इस बार सरगुजा में 2 लाख से ज्यादा मतों से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी और हम सरगुजा लोकसभा के सभी आठों विधानसभा सीटों में जीत दर्ज करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हीला हवाली कर चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं और छोटे नेताओं को चुनावी युद्ध में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
दरअसल, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करके चुनावी युद्ध में एक तरह से बढ़त हासिल कर ली है और अब भाजपा चुनावी प्रचार में जुटना चाह रही है। इसे लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरगुजा पहुंचकर भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अमर अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हीला हवाली कर चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं और छोटे नेताओं को चुनावी युद्ध में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे साफ है कि कांग्रेस पूरी तरीके से हताश और निराश हो चुकी है।
read more: झामुमो से जुड़े न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस ने कहा: कानून को दुरुस्त किया गया
उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा इस बार सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेगी और भाजपा के 400 पार के नारे में छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीटें शामिल होगी। यही नहीं अमर अग्रवाल ने कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख आनंद शुक्ला पर पलटवार करते हुए कहा कि आनंद शुक्ला जिस पार्टी के 5 साल प्रवक्ता थे वह पार्टी अपने कारनामों के कारण ही सत्ता से बाहर हो गई। ऐसे में दूसरों पर आरोप लगाने से पहले आनंद शुक्ला को इस बारे में बात करनी चाहिए।
अमर अग्रवाल ने खुद को एक छोटा कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि सरगुजा में सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और इसी उत्साह में वह एक सहयात्री के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में साफ है कि भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है की आला नेता इसके लिए एकजुट होते नजर आ रहे हैं।