मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने लिए बड़ा फैसला, नई गाइडलाइन को लेकर जारी किये दिशा निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 11:14 PM IST

मध्यप्रदेश में जल्द ही चुनाव का दौर चालू होने वाला है। जिसमें मतदान से लेकर चुनाव प्रचार तक कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से करना अनिवार्य है। 25 जून से शुरू होने वाले मतदन को देखते हुए और कोरोना  संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने बड़े फैसले लिए है।

लोगो की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

आयोग ने कोरोना की बढ़ती हुए रफ़्तार को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ विभाग के लिए आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत कोरोना से बचाव कि व्यवस्था से जुड़े सारे इंतजाम करने होगे। जैसे केंद्रो में सेनेटाइज़र, मास्क, पानी, आदि कि उचित इंतजाम किया जाए। कोरोना को देखते हुए और लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मध्यप्रदेश के सभी जिलो में 700 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसके लिए चुनाव आयोग ने हर जिले में नोडल एजेंसी सीएमएचओ को बनाया गया है।