लोन नहीं चुकाने पर निर्वस्त्र कर महिलाओ को पिटा

Women thrashed by stripping naked for not repaying the loan

Modified Date: November 29, 2022 / 01:43 am IST
Published Date: June 30, 2022 4:48 pm IST

(girl beated naked) बेंगलुरु :पढाई के लिए लोन लेने की वजह से बेंगलुरू में दो लड़कियों को बहुत बुरी तरह मारा गया मिली जानकारी के अनुसर दोनो बहनों ने अपनी पढाई के लिए लोन लिया था । जिसे वापस नहीं कर पाने की वजह से बेंगलुरू में दोनो बहनो के घर में जाकर 2 व्यक्तियों  ने उनके  कपड़े उतार कर बेहरामी से मरा  ।  यह पूरा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बिहारी इलाके के सरजापुर पुलिस थाने के पास का है ।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चियों की मौत, 12 लोग बुरी तरह घायल

जिसके बाद दोनो बहनो ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की लेकिन पुलिस  ने 2 दिन तक  इस घटना  की शिकायत दर्ज  करने से इनकार कर दिया । इस घटना के कुछ दिनो बाद आरोपित रामकृष्ण रड्डी और सुनील कुमार को पकड़ लिया गया है इस मामले को लेकर पुलिस आगे की करवाई कर रही है ।

 ⁠

 


लेखक के बारे में