Naxalites surrender: सुकमा और बीजापुर में 10 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, टेकलगुड़ा घटना में शामिल थे माओवादी

Naxalites surrender in Sukma and Bijapur: बस्तर में लगातार नक्सलियों का आत्मसमर्पण जारी है, सुकमा में एक नक्सली दंपति समेत 7 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नक्सलियों पर कुल 32 लाख का इनाम था।

Naxalites surrender: सुकमा और बीजापुर में 10 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, टेकलगुड़ा घटना में शामिल थे माओवादी

Naxalites surrender in Sukma and Bijapur, image source: ibc24

Modified Date: February 28, 2025 / 04:40 pm IST
Published Date: February 28, 2025 3:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ये नक्सली 2021 में टेकलगुड़ा घटना में शामिल थे
  • दो पुरुष और एक महिला नक्सली पर 8-8 लाख रुपए का इनाम
  • बीजापुर में तीन नक्सलियों का सरेंडर

सुकमा/बीजापुर: Naxalites surrender in Sukma and Bijapur, बस्तर में लगातार नक्सलियों का आत्मसमर्पण जारी है, सुकमा में एक नक्सली दंपति समेत 7 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नक्सलियों पर कुल 32 लाख का इनाम था। इनमें दो पुरुष और एक महिला नक्सली पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। SP किरण चव्हाण के समक्ष इन्होंने सरेंडर किया है। ये नक्सली 2021 में टेकलगुड़ा घटना में शामिल थे। बता दें कि इस घटना में 22 जवान शहीद हुए थे।

बीजापुर में तीन नक्सलियों का सरेंडर

इधर बीजापुर में गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत पीड़िया आरपीसी के 01-01 लाख रूपये के 02 ईनामी माओवादी सहित कुल 03 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन लोगों ने संगठन के विचारों से मोहभंग और निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के चलते आत्मसमर्पण किया है। इस दौरान आत्मसमर्पित माओवादियों ने कहा कि वे समाज के मुख्यधारा में जुड़कर स्वच्छंद रूप से पारिवारिक जीवन जीना चाहते हैं। DSP बीजापुर शरद जायसवाल ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादी प्रतिबंधित संगठन में डीएकेएमएस अध्यक्ष, जनताना सरकार अध्यक्ष एवं मिलिशिया सेक्शन प्लाटून डिप्टी कमाण्डर के पद पर कार्यरत थे।

कवर्धा में सर्चिंग जारी

इधर बस्तर में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गए हैं। यही कारण है कि नए ठिकाने की तलाश में नक्सली संगठन अब इधर उधर भागने लगे हैं। खासकर बस्तर छोड़कर एमएमसी जोन की ओर भाग रहे हैं। बीते दिनों 19 फरवरी को कवर्धा जिला के सीमा से सटे मध्यप्रदेश के गढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 4 महिला ईनामी नक्सली ढ़ेर हो गए थे। जिसके बाद से एमएमसी जोन में लगातार सर्चिंग अभियान तेज हो गई है। कवर्धा पुलिस भी 19 फरवरी से लगातार सर्चिंग चला रही है।

 ⁠

डीएसपी कवर्धा कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए चारों महिला नक्सली जिले के भोरमदेव एरिया कमेटी और बोड़ला डिवीजन में सक्रिय थे। खास बात ये है कि नक्सली बस्तर में पुलिस के दबाव के चलते एमएमसी जोन की ओर भाग रहे हैं। लेकिन एमएमसी जोन में सर्चिंग तेज करने से नक्सली संगठन पूरी तरह से बैकफुट पर हैं।

read more: Kalki Avatar in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हुआ कल्कि का अवतार! ताबड़तोड़ कर रहा हत्या, कहा- अगली बारी मोनू की…

read more: मेरे और जावेद अख्तर के बीच मानहानि का मामला सुलझा: कंगना रनौत


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com