10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख घोषित, 20 जून को 12वीं और 21 जून से होंगी 10वीं की परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बड़े शहरों की अपेक्षा छोटे शहरों के छात्र छात्राओं ने कमाल कर दिखाया है, औसत रिजल्ट को लेकर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि असफल हुए स्टूडेंट्स को दोबारा मौका मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - April 29, 2022 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपाल। 10th and 12th supplementary exam date announced: मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जहां एक और आज बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं वहीं दूसरी तरफ सप्लीमेंट्री परीक्षा की ​तिथि भी जारी कर दी है। इस बार 20 जून को 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी जबकि 21 जून से 30 जून तक 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें:  एलआईसी के निर्गम के लिए 25 बड़े निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

MP Board 10th-12th Result 2022: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने IBC24 से की खास बातचीत में एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर कहा है कि इस बार का परीक्षा परिणाम विषम परिस्थितियों का औसत रहा है। हाई स्कूल से अधिक हायर सेकेंडरी का परिणाम अच्छा रहा। एक बार फिर से छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बड़े शहरों की अपेक्षा छोटे शहरों के छात्र छात्राओं ने कमाल कर दिखाया है, औसत रिजल्ट को लेकर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि असफल हुए स्टूडेंट्स को दोबारा मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Indore : सुबह-सुबह मंत्री की मीटिंग | शिविर लगाकर समस्या निराकरण के निर्देश

बता दें कि आज माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा आज एमपी की दोंनो बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आज 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किए गए हैं। आज दोपहर 1 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ‘वन क्लिक’ से से छात्रों का रिजल्ट जारी किया।