CM भूपेश का बड़ा फैसला : अब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 50 छात्र ले सकेंगे एडमिशन

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 11:43 AM IST

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में 50 छात्र एडमिशन ले  सकेंगे। बता दें कि पहले केवल 40 बच्चों को प्रवेश मिलता था। प्रदेश के नागरिकों की मांग और उत्साह को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ये निर्णय लिया है।

Read more :  शिक्षक पिता का बड़ा फैसला, मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई के लिए दान किया बेटे का शव 

इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला को निर्देशित किया गया है। सीएम ने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश दिए है। बता दें कि इससे पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में केवल 40 बच्चों को प्रवेश मिलता था।