AAP Star Campaigners list : आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, केजरीवाल, भगवंत मान, हरभजन सिंह समेत 37 लोग करेंगे छत्तीसगढ़ में प्रचार
AAP released the list of star campaigners:
AAP will contest Lok Sabha elections alone in Punjab
AAP released the list of star campaigners: रायपुर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रचार प्रसार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आप ने इस सूची में 37 नेताओं के नाम शामिल किया है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी प्रचार करेंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक भी प्रचार करेंगे। सूची में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का भी नाम शामिल है। इनके अलावा बड़े नामों में गोपाल राय, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और आतिशी भी प्रचार करेंगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है, प्रदेश में होने अगले महीने यानी नवंबर की सात सात तारीख को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे। इसे देखते हुए पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची बनाने और जारी करने में जुट गई हैं, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए जहां स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है वहीं बीते गुरूवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी थी। अपनी इस तीसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों को एलान किया था।


Facebook



