Adani Projects in Bangladesh: अडानी का बस एक फैसला और बर्बाद हो जाएगा बांग्लादेश!.. करीब 6 हजार 711 करोड़ रुपये का बकाया, क्या चुका पायेगा बांग्लादेश?

Adani bangladesh power plant अडानी का बस एक फैसला और बर्बाद हो जाएगा बांग्लादेश!.. करीब 6 हजार 711 करोड़ रुपये का बकाया

Adani Projects in Bangladesh: अडानी का बस एक फैसला और बर्बाद हो जाएगा बांग्लादेश!.. करीब 6 हजार 711 करोड़ रुपये का बकाया, क्या चुका पायेगा बांग्लादेश?

Adani bangladesh power plant

Modified Date: August 23, 2024 / 10:17 pm IST
Published Date: August 23, 2024 10:17 pm IST

Adani bangladesh power plant: ढाका: तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका हैं। नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद युसूफ को देश की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया हैं। अंतरिम पीएम युसूफ ने भरोसा दिया हैं कि वह देश को हिंसा और अराजकता से दूर शान्ति की राह पर लेकर जायेंगे। नए पीएम ने देश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। हालाँकि आम आंदोलनकरियों से उनकी यह अपील कारगर साबित होती नहीं दिख रही हैं। सत्ता परिवर्तन के एक पखवाड़े के बाद भी बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। यहाँ गैर मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा हैं।

Amit Shah Questions to Rahul Gandhi: अमित शाह के 10 सवाल: क्या जवाब दे पाएंगे राहुल गांधी? आखिर बिना सहमति कैसा होगा अब्दुल्ला की पार्टी से गठबंधन?

करीब 6711 करोड़ रुपये बकाया

बहरहाल इससे अलग हम बात कर रहे हैं भारत के साथ एशिया के सबसे धनी कारोबारी गौतम अडानी और बांग्लादेश के बीचे के रिश्तें की। दरअसल अडानी पावर बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई करती है। बांग्लादेश पर अडानी पावर का 80 करोड़ डॉलर (करीब 6711 करोड़ रुपये) बकाया है।

 ⁠

डॉक्टर की काली करतूत..! अस्पताल और घर में लगाए कैमरे, महिलाओं के बनाए हजारों न्यूड वीडियो और फिर किया ऐसा काम 

तो क्या बंद हो जाएगी बिलजी की सप्लाई?

Adani bangladesh power plant: बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अडानी की यह रकम फंस गई है। जानकारों के मुताबिक अगर बांग्लादेश इस रकम का पेमेंट नहीं करता है तो कंपनी बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई रोक सकती है। ऐसे में बांग्लादेश के सामने अंधेरे में डूबने का संकट पैदा हो जाएगा। अडानी पावर झारखंड में लगे अपने पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई करता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown