गंगा के बाद अब ब्रह्मपुत्र नदीं में भीषण हादसा, दो नावों में हुई टक्कर से करीब 50 लोग नदी में गिरे

यूपी के मिर्जापुर में गंगानदी में हुई दुर्घटना के बाद अब असम की ब्रह्मपुत्र नदी में भीषण नाव हादसा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - September 8, 2021 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

गुवाहाटी। यूपी के मिर्जापुर में गंगानदी में हुई दुर्घटना के बाद अब असम की ब्रह्मपुत्र नदी में भीषण नाव हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर हो गई है, हादसे के बाद कई लोगों के लापता होने की खबर है। यह हादसा राज्य के जोरहाट जिले के नीमतीघाट पर हुआ है। जोरहाट के अतिरिक्त डीसी दामोदर बर्मन ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों नाव में लगभग 50 लोग सवार थे, जिनमें से 40 लोगों को बचा लिया गया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने के दाम में गिरावट जारी, 10 हजार रुपये से ज्‍यादा हुआ सस्‍ता.. देखें नए भाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बोट माजुली से नीमतीघाट की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी इसकी विपरीत दिशा में जा रही थी, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जाहिर किया है, उन्होंने माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ‘छद्म विशेषज्ञ’ और गलतफहमी के शिकार : प्रधान ने नीट टालने की मांग पर कहा