50% Discount on RTO Tax / Image Credit : IBC24 File Photo
भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया। भीड़ में कुछ लोग तलवारें और डंडे लेकर घूम रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। इस बीच, घटनास्थल पर घटना के दो दिन बाद भी 70 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। दोनो इलाको के बीच बेरिकेड्स लगाए गए। PHQ ने पूरे मामे की रिपोर्ट मांगी है।
यह पूरा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। जानकारी अनुसार, दो दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई थी। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दो फरार थे। मंगलवार को इन्हीं फरार आरोपियों को लेकर फिर से झगड़ा बढ़ गया।
बता दें कि पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। लेकिन हालात बिगड़ते देख पुलिस कंट्रोल रूम को ख़बर की गई। शुक्ला ने बताया कि वीडियो में कुछ लोग हथियारों के साथ दिख रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है।