Agneepath Scheme: तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अग्नि​वीरों को मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ, 24 जून से होगा रजिस्ट्रेशन

Agneepath Scheme: इस प्रेस कांफ्रेंस में थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और जलसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मौजूद हैं। Agneepath Scheme: Press conference of the three armies, firefighters will get the benefit of these facilities

  •  
  • Publish Date - June 19, 2022 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

Agneepath Scheme

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हो रही है। इस प्रेस कांफ्रेंस में थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और जलसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मौजूद हैं। आपको बता दें कि आज सुबह ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों की एक बैठक हुई थी।

read more: सचिन पायलट बोले- अग्निपथ योजना से युवाओं में जबरदस्त आक्रोश, सरकार कृषि कानून जैसी स्थिति से बचने वापस ले फैसला

प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए सेना के एडिशनल सेक्रटरी ले. जनरल अनिल पुरी ने कहा कि, “यह सुधार लंबे समय से लंबित था। हम इस सुधार के साथ युवा शक्ति और अनुभव को लाना चाहते हैं। आज बड़ी संख्या में जवान अपने 30 के उम्र में हैं और अधिकारियों को पहले की तुलना में बहुत बाद में कमान मिल रही है। उन्होंने कहा कि, अभी हर साल लगभग 17,600 सैनिक तीनों सेनाओं में समय से पहले रिटायर्मेंट ले रहे हैं। कभी किसी ने उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि रिटायरमेंट के बाद वे क्या करेंगे?

read more: अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़का रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री : भाजपा महासचिव

अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि, अग्निवरों सियाचिन जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेना के सैनिकों को मिल रहा है। अग्निवीरों के साथ सेवा शर्तों में कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा। इस योजना के तहत अगले 4-5 वर्षों में 50,000-60,000 सैनिकों की भर्ती करेंगे। हालांकि बाद में यह संख्या बढ़ाकर 90,000 – 1 लाख हो जाएगी। हमने योजना का विश्लेषण करने के लिए 46,000 की संख्या से छोटी शुरुआत की है।