6 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, मध्यप्रदेश की एक सीट पर 4 अक्टूबर को चुनाव और रिजल्ट

चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 6 राज्यसभा सीटों का उपचुनाव (bypolls) 4 अक्टूबर को कराने की घोषणा कर दी है।

  •  
  • Publish Date - September 9, 2021 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 6 राज्यसभा सीटों का उपचुनाव (bypolls) 4 अक्टूबर को कराने की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक और तमिलनाडु में दो सीटों पर चुनाव होगा। वहीं, बिहार में विधानसभा परिषद की सीट के लिए भी इसी तारीख को उपचुनाव होगा। इसी दिन शाम को परिणाम भी आ जाएंगे।

read more:चुनिंदा देश सुरक्षा परिषद के सुधारों को विफल कर रहे हैं, बहुपक्षवाद को नुकसान पहुंचा रहे हैं: लेखी
राज्यसभा की 6 सीटों के अलावा देश में 16 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के लिए भी उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों से कहा था कि वे चुनाव के समय और तरीके पर अपनी प्रतिक्रिया लिखित में दें, ताकि कोरोना को देखते हुए व्यवस्थाएं की जा सके।

मप्र की एक सीट पर चुनाव होना है, 4 अक्टूबर को मतदान और नतीजे दोनों आएंगे, थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से सीट खाली हुई थी।

read more:केरल में निपाह वायरस की जांच में अब तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव : स्वास्थ्य मंत्री
चुनाव आयोग ने 4 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था। चुनाव 30 सितंबर को होगा। इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे। 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।