Barmer Accident News/ image source: IBC24
Barmer Accident News: बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के कुछ ही पलों बाद कार में आग लग गई, और कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हादसा बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर उस वक्त हुआ जब कार तेज रफ्तार से सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन में तुरंत आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में पूरी कार जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक कार में सवार चार लोगों की जान जा चुकी थी।
Barmer Accident News: हादसे में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि एक वाहन की तेज रफ्तार और गलत दिशा में ओवरटेक करने की कोशिश हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।