Lok Sabha Eletion 2024: अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी का दिखा अनोखा अंदाज, रैली के दौरान बुजुर्ग महिला के पैर छुकर लिया आशीर्वाद
Lok Sabha Eletion 2024: अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी का दिखा अनोखा अंदाज, रैली के दौरान बुजुर्ग महिला के पैर छुकर लिया आशीर्वाद
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Eletion 2024: लोकसभा चुनाव के तहत 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं। अब लोगों को सातवें और अंतिम चरण के लिए होने वाली वोटिंग का इंतजार है। आम चुनाव के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश (13 सीटें), बिहार (8 सीटें), पंजाब (13 सीटें), झारखंड (3 सीटें), चंडीगढ़ (1 सीट), पश्चिम बंगाल (9 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), और हिमाचल प्रदेश (4 सीटें) में मतदान होगा। ऐसे में पीएम मोदी ने वाराणसी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को पत्र लिखकर मतदान करने करनी की अपील की है। तो वहीं दूसरों ओर पीएम मोदी ने अपनी जनसभा के दौरान एक बुजुर्ग महिला के पैर छुए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Facebook



