पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की 71 अतिरिक्त कंपनियां तैनात

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की 71 अतिरिक्त कंपनियां तैनात

  •  
  • Publish Date - April 12, 2021 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में अकेल पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होने है। अभी तक 4 चरण के मतदान हो गए हैं। वहीं वोटिंग के दौरान कई विधानसभा में लगाता हिंसक घटनाएं हुई है।

Read More News: इनडोर स्टेडियम में 300 बेड वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत आज, CM भूपेश

इसे देखते हुए केंद्रीय बलों की 71 अतिरिक्त कंपनियां अकेले बंगाल में तैनात की गई है। निर्वाचन आयोग ने कई विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया है। वहीं हालिया में हुए हिंसक घटनाओं को देखते अतिरिक्त कंपनियां की तैनाती की है। गृह मंत्रायल ने कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई है।

Read More News: समाजसेविका गुणवती बघेल के शव को लेकर बड़ी लापरवाही, 5 दिन..

वहीं सीएपीएफ की 71 अतिरिक्त कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 12, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 33, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 13, केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 9 कंपनियों सहित और चार अन्य कंपनियां शामिल हैं। राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पहले ही सीएपीएफ की 1,000 कंपनियों को तैनात किया गया है। बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को इस संबंध में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था।

Read More News: कोरोना से पीड़ित बीजेपी के पूर्व विधायक की मौत, संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज