Patan Assembly Election Voting: ‘रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं’, परिवार के साथ वोट करने पहुंचे सीएम भूपेश ने कही ये बात
Patan Assembly Election Voting: 'रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं', परिवार के साथ वोट करने पहुंचे सीएम भूपेश ने कही ये बात
रायपुर: Patan Assembly Election Voting प्रदेश में आज 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं जतना से लेकर नेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदेश भर में अभी तक दोपहर 12 बजे तक 19.76 प्रतिशत मतदान हो चुके चुका है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल आज वोट करने के लिए पाटन पहुंचे।
Patan Assembly Election Voting इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शांति पूर्ण मतदान हो रहा है। मैं भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए आया हूं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कहा कि त्योहार के बाद मतदान हो रहा है। जीत को लेकर कहा कि भाजपा जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन जीतेंगे हम ही। सीट को लेकर कहा कि इस बार हम 72 सीट से जीत दर्ज करेंगे।
पाटन क्षेत्र की बात को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि यहां माहौल एकतरफा है। यहां सब लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं यहां के कार्यकर्ता और मतदाता चुनाव लड़ रहे हैं। यहां मामला एकतरफा है। बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि वो अपने आप को भतीजा साबित करता है तो हम रिश्ते में तुम्हारे बाप लगते हैं।

Facebook



