जनरल यात्रियों को बड़ी राहत, जनरल टिकट लेकर इन ट्रेनों में कर सकेंगे सफर..देखें लिस्ट |

जनरल यात्रियों को बड़ी राहत, जनरल टिकट लेकर इन ट्रेनों में कर सकेंगे सफर..देखें लिस्ट

Indian Railways News: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है, अब इस जोन की गाड़ियों से गुजरने वाले लोग टिकट के लिए ज्यादा परेशान नहीं होंगे। WCR ने अपनी सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। Big relief to general passengers, you will be able to travel in these trains by taking general tickets ..see list

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : March 4, 2022/2:45 pm IST

जबलपुर। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने अपनी सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। अब उन्हें टिकट के लिए ज्यादा जूझना नहीं पड़ेगा, गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने कोविड-19 के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में सामान्य श्रेणी को आरक्षित किया था। अब कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर रेलवे प्रशासन सुविधाओं को फिर से धीरे-धीरे बहाल कर रहा है।

पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोविड महामारी के पहले नियमित ट्रेनों में जो सामान्य श्रेणी के कोच अनारक्षित रूप से चलाए जा रहे थे उन्हें फिर से पुराने रूप में बहाल किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल से शुरू होने वाली 55 ट्रेनों के लगभग 250 से भी अधिक कोचों को अनारक्षित किया जा रहा है।

read more: स्टार एडल्ट एक्ट्रेस ने इस खिलाड़ी को दिया था 16 घंटे सेक्स का ऑफर, जान कर रह जाएंगे हैरान

जबलपुर मण्डल की इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (इटारसी), गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (कटनी मुड़वारा, बीना), गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12107 जबलपुर-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस।

read more: गर्लफ्रेंड के चीखने पर बॉयफ्रेंड देता था ऐसी ‘सजा’! कपल ने शेयर की अनोखी कहानी

इन ट्रेनों में होगी जनरल सुविधा

गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12627 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18245 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20906 रीवा-केवड़िया एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22188 जबलपुर-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 22189 जबलपुर/रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस 22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस।

read more: शादी करके पति ने किया सेक्स से इनकार, महिला ने की थाने में शिकायत, जानें क्या है माजरा

भोपाल मण्डल की 16 ट्रेनों में मिली सुविधा

गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12197 भोपाल -ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर, गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22163 गोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस।

read more: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें

कोटा मण्डल की 12 ट्रेनों में भी बदलाव

गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19722 बयाना-जयपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सप्ताहिक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस (वाया चूरू), गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20985 कोटा-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़ सिटी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस।