छपरा: Bihar Election Result 2025, छपरा से RJD उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव 12/28 राउंड की मतगणना के बाद 5015 वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “लोग बहुत अच्छे हैं। वे कभी बुरे नहीं होते… मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा… जब मेरे पास कहने के लिए कुछ होगा, तब कहूंगा। मुझे ईश्वर पर भरोसा है, किसी और पर नहीं।”
#WATCH छपरा, बिहार: छपरा से RJD उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव 12/28 राउंड की मतगणना के बाद 5015 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “लोग बहुत अच्छे हैं। वे कभी बुरे नहीं होते… मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा… जब मेरे पास कहने के लिए कुछ होगा, तब कहूंगा।… pic.twitter.com/mvvLRRfbwQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
Bihar Election Result 2025 बता दें कि छपरा विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव 28 में से 13 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी की छोटी कुमारी से 7,739 वोटों से पीछे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में खेसारी आगे थे, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, बीजेपी उम्मीदवार ने भारी बढ़त बना ली।
Bihar Election Result 2025, फिलहाल 28 में से 15 राउंड की गिनती हो गई है। अभी भी वे भाजपा की छोटी कुमारी से 5954 वोटों से पीछे चल रहे हैं। हार निश्चित होते देख खेसारी लाल यादव ने कहा, “लोग बहुत अच्छे हैं, लोग कभी खराब नहीं होते… मैं हमेशा जनता के बीच रहूंगा। जब कहना होगा तब कहूंगा। मुझे भगवान पर भरोसा है, किसी और पर नहीं।” उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।