Pawai Assembly Election 2023: पन्ना की पवई में प्रत्याशी रिपीट, मुकेश नायक और बृजेंद्र प्रताप के बीच मुकाबला
Pawai Assembly Election 2023 पन्ना की पवई सीट से कांग्रेस के मुकेश नायक के खिलाफ बीजेपी के बृजेंद्र प्रताप सिंह को उतारा
Pawai Assembly Election 2023
Pawai Assembly Election 2023: भोपाल। आज नवरात्री के पहले दिन सुबह-सुबह कांग्रेस में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 144 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर उनको इस बार के चुनाव में फिर से टिकट दिया है।
Pawai Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की पन्ना विधानसभा की पवई सीट से कांग्रेस ने बृजेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकेश नायक को मैदान में उतारा है। बता दें फिलहाल वर्तमान में कांग्रेस के मुकेश नायक विधायक है। हालांकि 2013 में बृजेंद्र प्रताप सिंह को लगभग 20 वर्षों के बाद सफलता मिली और पवई से विधायक के रूप में चुने गए थे। 2008 में मुकेश नायक ने पवई सीट से वापसी की लेकिन भाजपा के बृजेंद्र प्रताप सिंह से हार गए थे।
ये भी पढ़ें- Bhopal Madhya Assembly Election 2023: भोपाल मध्य में बराबरी की टक्कर, कांग्रेस के मसूद के खिलाफ नारायण

Facebook



