मुंबई। मई का महीना पूरी तरह से फिल्मों का होने वाला है। मई में 4 बड़ी हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनसे में एक फिल्म का बजट 600 करोड़ है। वहीं दो फिल्मों का बजट 200 करोड़ से ज्यादा का है। कुल मिलाकर जून में महीने में लगभग बॉलीवुड के 12 सौ करोड़ दांव में लगे हुए है।
जवान : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है किंग खान की film जवान का। जिसे तमिल सिनेमा के स्टार डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे है। जवान शाहरुख की प्रॉपर pan India film हाेगी। ये फिल्म 2 जून को रिलीज होगी। फिल्म में विजय सेतुपति विलन के रोल में दिखने वाले है। फिल्म का बजट 200 करोड़ से उपर का है।
यह भी पढ़े : एक महीने में दूसरी बार नेपाल के राष्ट्रपति की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS किया जाएगा शिफ्ट
अदिपुरूष : बाहुबली की सफलता के बाद प्रभाष लगातार बड़ी फिल्मे करते जा रहे हैं लेकिन उन्हें आजतक सफलता नहीं मिल पाई। पहले साहो, फिर राधेश्याम और अब आदिपुरुष। आदिपुरुष वैसे तो रामायण पर आधारित होने वाली है लेकिन इस फिल्म से फैंस को कुछ खास उम्मीदें नहीं है। आदिपुरुष जवान के रिलीज के दो हफ्ते बाद यानी 16 जून को रिलीज हो रही है। आदिपुरुष का बजट 600 करोड़ है।
मैदान : भोला के बाद अजय देवगन मैदान फिल्म में दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी भारतीय फुटबॉल टीम के गोल्डन एरा पर आधारित होगी। अजय इस फिल्म में कोच की भूमिका में दिखेंगे। मैदान आदिपुरुष के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद यानि 23 जून को रिलीज हो रही है। मैदान का बजट 200 करोड़ से उपर का है।
यह भी पढ़े : मशहूर रैपर Yo Yo Honey Singh का एक बार फिर टूटा दिल, ब्रेकअप के बाद शेयर किया पोस्ट, लिखी ये बात…
सत्यप्रेम की कथा : शहजादा के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक को सत्यप्रेम की कथा फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें है। मैदान के रिलीज होने के 1 हफ्ते बाद यानि 29 जून को कार्तिक की ये फिल्म रिलीज होगी। कार्तिक के इस फिल्म का बजट 70 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है।