CGBSE 12 RESULT: 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 97.43 फीसदी छात्र पास, 5 हजार 255 छात्र फेल

  •  
  • Publish Date - July 25, 2021 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

Cgbse Result news chhattisgarh 

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। माशिमं द्वारा जारी 12वीं बोर्ड के परिणाम को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया। इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 97.43 प्रतिशत रहा । परीक्षा में कुल दो लाख 89 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार छात्रों की मेरिट सूची जारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: ओसाका ने जीत से की शुरुआत, बार्टी पहले दौर में हारी

Cgbse Result news chhattisgarh  : ये भी पढ़ें: इस बार 1st डिवीजन में 95.44 प्रतिशत छात्र आए हैं, वहीं 1.96 प्रतिशत छात्र 2nd डिवीजन में और 0.03 छात्र तृतीय श्रेणी में आए हैं। 2 हजार 35 छात्र पूरक श्रेणी में आए हैं, वहीं 5 हजार 255 छात्र फेल हुए हैं। 2 हजार 402 छात्रों के परिणाम अपात्रता के कारण निरस्त किए गए हैं। वहीं 341 छात्रों के परिणाम रोके गए हैं।

ये भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच चोट के कारण वेस्टइंडीज ओर बांग्लादेश दौरे से बाहर