minor child was kidnapped and murdered
बिलासपुर। minor child was kidnapped and murdered : प्रदेश की न्यायिक राजधानी में एक नाबालिग का अपहरण कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी। नाबालिग रेहान कक्षा 10वीं का छात्र था।
ये भी पढ़ें: लता दीदी के नाम से स्थापित की जाएगी संगीत एकेडमी, जन्मदिन पर दिया जाएगा पुरुस्कार, सीएम शिवराज का ऐलान
जानकारी के अनुसार रेहान रविवार देर शाम घर से निकला था, उसके बाद से उसका पता नहीं चला। आरोपी ने नाबालिग की हत्या कर रतनपुर के रानीगांव में लाश दफन कर दी थी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें: मुंबई-नासिक राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो महिलाओं की मौत
मृतक के पिता ऑटो डील का काम करते हैं। पुलिस ने संदेही आरोपियों को हिरासत में लिया है, यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।