Publish Date - March 3, 2025 / 03:05 PM IST,
Updated On - March 3, 2025 / 03:05 PM IST
CG Budget 2025 Highlights: बस्तर से लेकर सरगुजा तक...गांव से लेकर शहर तक / Image Source: OP Choudhary X
HIGHLIGHTS
पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में हस्तलिखित बजट पेश किया
बजट को 100 पृष्ठों में हाथ से लिखा गया
ऐतिहासिक और अनूठी पहल
रायपुर: CG Budget 2025 Highlights छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।
CG Budget 2025 Highlights वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।
अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।