छत्तीसगढ़ः ब्रिकी की 47 लाख से अधिक रकम लेकर फरार हुआ कैशियर, सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर दी वारदात को अंजाम

कैशियर रेशम लाल फेकर ने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर जियो मार्ट के प्रोडेक्ट की ब्रिकी की रकम 47 लाख 45 हजार 820 रुपये का गबन कर दिया...और फरार हो गया।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

Cashier absconded with more than 47 lakhs of sales

Cashier absconded with more than 47 lakhs of sales: रायपुर । पुलिस ने लाखों के गबन को लेकर एक कैशियर को गिरफ्तार किया है…दरअसल जियो मार्ट की सहयोगी कंपनी सीएबीटी प्राइवेट लिमिटेड के भनपुरी वेयर हाउस में काम करने वाले कैशियर रेशम लाल फेकर ने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर जियो मार्ट के प्रोडेक्ट की ब्रिकी की रकम 47 लाख 45 हजार 820 रुपये का गबन कर दिया…और फरार हो गया।

ये भी पढ़ेंः  छत्तीसगढ़ में अब तक 14,081 लोगों की मौत, 24 घंटे में आए इतने नए मामले, राजधानी में सबसे ज्यादा केस

गबन को लेकर जियो मार्ट कंपनी के मैनेजर ने खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज कराई…जिसके बाद पुलिस आरोपी को बलौदाबाजार से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है…आरोपी से पुलिस ने गबन की राशि में से 10 लाख रुपये भी जब्त किए हैं…

Cashier absconded with more than 47 lakhs of sales: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बाकी की रकम उसने मकान निर्माण, जमीन खरीदने और घूमने में खर्च कर दी…फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीति आयोग की बैठक में उठाई मांग, पांच साल बढ़ाई जाए GST क्षतिपूर्ति की अवधि