छत्तीसगढ़: वायरल फ्लू का कहर, 55 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती, निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
सूरजपुर जिले में बच्चों पर वायरल फ्लू का कहर देखने को मिला है, इस समय जिला अस्पताल सूरजपुर 55 बच्चे भर्ती है। ये सभी बच्चे बुखार और निमोनिया से पीड़ित हैं।
सूरजपुर। सूरजपुर जिले में बच्चों पर वायरल फ्लू का कहर देखने को मिला है, इस समय जिला अस्पताल सूरजपुर 55 बच्चे भर्ती है। ये सभी बच्चे बुखार और निमोनिया से पीड़ित हैं।
ये भी पढ़ें: झांसा देकर कई साल तक लूटता रहा आबरू, बात शादी की आई तो बोला- कुंडली नहीं मिल रही
आज जिले के कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को कलेक्टर ने इलाज और व्यवस्थाओं के संबंध में तमाम दिशा निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा प्रदेश डेंगू बुखार का भी डर फैला हुआ है, प्रदेश के कई जिलों से वायरल और डेंगू के बढ़ रहे मामलों की खबरें आ रही है।
ये भी पढ़ें: सीनियर स्तर पर अपने दूसरी दौड़ में स्वर्ण जीतने वाले अमलान की नजरें प्रदर्शन में सुधार पर

Facebook



