लाडली लक्ष्मी संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, भांजियों से कहा – खूब पढ़ो और आगे बढ़ो, उच्च शिक्षा के लिए मामा भरेंगे फीस

CM shivraj singh chouhan participated in Ladli Lakshmi Samvad program : बेटियों से भेदभाव दूर करने के लिए शुरू की थी योजना

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 08:09 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 08:11 PM IST

CM will pay fees for any higher education: जबलपुर :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज और कल जबलपुर के दौरे पर है । इस दौरान वह दमोहनाका स्थित कुचैनी परिसर में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद वह भांजियों से संवाद करने एमएलबी स्कूल पहुंचे। जहां लाडली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान सीएम ने अपने सम्बोधन में प्रदेश की बेटियों की शिक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

यह भी पढ़े : Most Expensive NZ bowler in ODI: विराट, सूर्या और पांड्या का विकेट लेकर भी बदनाम हुआ न्यूजीलैंड का यह बॉलर, खुद के नाम दर्ज करा बैठा बदनुमा रिकॉर्ड

सीएम ने कहा मेरा दिल मेरी भांजियों के लिए धड़कता है

CM will pay fees for any higher education: सीएम ने कहा बेटियों को शिक्षा के लिए बिलकुल सोचने की जरुरत नहीं है। किसी भी उच्च शिक्षा के लिए मामा भरवायेगा फीस। इसके साथ ही आगे सीएम ने कहा कि खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का संकल्प लें बेटियां। लाडली लक्ष्मी दें संदेश कि बेटी के बिना नहीं चल सकती दुनिया। मेरा दिल मेरी भांजियों के लिए धड़कता है। सीएम करीब 15 मिनिट लाड़ली लक्ष्मी संवाद में रुके।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने अप्रैल में पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया

कॉलेज दाखिले के लिए लाडली लक्ष्मियों को मिलेगी 12500 रुपए

CM will pay fees for any higher education: बता दें कि ये एलान सीएम ने जबलपुर के MLB स्कूल मैदान में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी संवाद कार्यक्रम में किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना साल 2007 से शुरू हुई थी। जिसमे प्रदेश की बेटियों को बेहतर शिक्षा के लिए राशि दी जाती है। ताकि उनकी शिक्षा में किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही लाडली लक्ष्मी कार्यक्रम में पहुंची एक हितग्राही संपदा दुबे से सीएम ने कहा कॉलेज दाखिले के लिए लाडली लक्ष्मियों को मिलेगी 12500 रुपए। तो वही बैचलर डिग्री के बाद फिर मिलेगी 12500 रुपए की राशि।

यह भी पढ़े : Raipur : गुरुद्वारे में अलौकिक कीर्तन समागम का आयोजन | समागम में देशभर के रागी जत्थे हो शामिल

बेटियों से भेदभाव दूर करने के लिए शुरू की थी योजना

CM will pay fees for any higher education: इसके साथ ही आगे मुख्यमंत्री ने कहा पहले बेटियों से भेदभाव दूर करने के लिए शुरू की थी योजना। बेटी पैदा होते ही सरकार जमा करती है 30 हजार रुपए। बेटियों को माता पिता पढ़ाएं इसीलिए स्कूल कॉलेज दाखिलों के लिए दी जा रही है राशि। बता दें कि सीएम द्वारा शुरू की गई इस योजना का प्रदेश भर की अभी तक कोई बेटियों ने लाभ उठाया है।