bjp expels two rebels from the party
CM Sukhwinder Singh Sukhu Hospitalized: हिमाचल प्रदेश। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है। आईजीएमसी में उनके अल्ट्रासाउंट समेत अन्य टेस्ट हुए। जांच के दौरान पेट से संबंधित संक्रमण पाया गया है। ऐसे में उन्हें आईजीएमसी के स्पेशल वार्ड में भर्ती कर लिया गया। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।
GMC शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने कहा, “पेट में संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC शिमला) में भर्ती कराया गया है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य है और उनकी स्थिति स्थिर है। हमने उनकी सभी मेडिकल जांच की हैं और रिपोर्ट सामान्य हैं। हमने उन्हें निगरानी में रखा है और आगे की जांच कर रहे हैं।”