पाला बदलने वाले मनप्रीत बादल पर कांग्रेस का निशाना.. कहा ’60 हजार वोटो से हारे थे चुनाव”.. बताया राजनितिक प्रवासी.

Congress general secretary Jairam Ramesh has strongly attacked former Congressman Manpreet Singh Badal, who left the Congress and joined the BJP.

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 06:23 PM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 06:40 PM IST

Congress targeted Manpreet Badal who joined BJP. Told political migrant.

Congress has targeted Manpreet Badal who joined BJP.

कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व कांग्रेसी मनप्रीत सिंह बादल पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जोरदार हमला बोला हैं. उन्होंने कहा हैं की मनप्रीत सिंह बादल अपना पिछ्ला चुनाव तक़रीबन 60 हजार वोटो से हारे थे. इससे पहले वे 2017 में कांग्रेस से जुड़े थे. ऐसे में वो राजनीतिक प्रवासी हैं कोई लीडर नहीं. हालांकि अपने पुराने दल के नेता के इस बयां पर अभी तक न ही भाजपा और ना ही मनप्रीत सिंह बादल ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी हैं बावजूद मना जा रहा हैं की इस दलबदल को लेकर आने वाले दिनों में दोनों ही तरह से जमकर जुबानी जंग छिड़ेगी .

Read more : शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, 145 गेदों में लगातार तीन छक्के लगाकर पूरे किए 200 रन

गौरतलब है की पंजाब में पिछले साल करारी हार का सामना करके सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा हैं। पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मनप्रीत सें बादल ने भगवा पार्टी का दामन थाम लिया है। बुधवार को ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मनप्रीत सिंह को पार्टी प्रवेश कराया।

Read more : पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, अफसरों को तत्काल प्रभाव से सौंपी नवीन पदस्थापना

इससे पहले मनप्रीत सिंह बादल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो पन्नो का पत्र भी लिखा था जबकि अपना इस्तीफा उन्हें टैग किया था। उन्होंने लिखा हैं की जब 7 साल पहले उन्होंने अपनी पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का कांग्रेस विलय किया था तब यह सोचकर वह पार्टी में आए थे कि कांग्रेस का एक लंबा इतिहास है और इसमें रहकर वे पंजाब और लोगों के हितों की अपनी सोच के मुताबिक सेवा कर पाएंगे लेकिन धीरे-धीरे उनको निराशा हाथ लगने लगी।