Exit Poll 2021: केरल में LDF, तमिलनाडु में DMK, पुडुचेरी में BJP की सरकार ? देखिए एग्ज़िट पोल के नतीजे…LIVE
Exit Poll 2021: केरल में LDF, तमिलनाडु में DMK, पुडुचेरी में BJP की सरकार ? देखिए एग्ज़िट पोल के नतीजे...LIVE
नईदिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 2 मई को ये तय हो जाएगा कि इन राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली हैं। चुनाव संपन्न हो गए हैं लोगों ने प्रत्याशियों की किस्मत पिटारे में बंद कर दी है। वहीं चुनाव के बाद तमाम मीडिया संगठनों द्वार एक्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं।
एक्जिट पोल के अनुसार केरल में यहां लेफ्ट की सरकार की वापसी होने जा रही है, राज्य में 140 सीटों में से लेफ्ट को 71-77 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है और कांग्रेस नीत यूडीएफ को 62-68 सीटों पर जीत मिल सकती है। इसके अलावा बीजेपी के लिए सिर्फ 0-2 सीटों पर ही जीत की उम्मीद है।
read more: Exit Poll 2021: असम में फिर लौटेगी बीजेपी ? जानिए एग्ज़िट पोल में क…
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार केरल में LDF के खाते में वोट प्रतिशत 47 प्रतिशत रहा, वहीं UDF के खाते में 38 प्रतिशत और बीजेपी के खाते में 12 प्रतिशत वोट प्रतिशत रहा। वहीं सीटों की अगर बात करें तो केरल की 140 सीटों पर एलडीएफ के खाते में 104 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है, इसके अलावा यूडीएफ के खाते में 20 से 36 वहीं बीजेपी को शून्य से 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार केरल में बीजेपी+ को 74-84, कांग्रेस+ को 40-50 और अन्य के को 1 से 3 सीटों पर जीत मिल सकती है।
read more: Exit Poll 2021: बंगाल में ममता की हैट्रिक ? या बीजेपी से सीधी टक्कर..देखिए एक्टिज पोल के रुझान….LIVE
रिपब्लिक TV के एक्ज़िट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में DMK+ को 160-170 सीटें मिल सकती हैं, वहीं, AIADMK का दूसरे नंबर पर रहने का अनुमान है
एबीपी एग्जिट पोल के अनुसार, तमिलनाडु में वोट परसेंट को देखें तो डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को 46.7 फीसदी वोट परसेंट मिलता दिख रहा है, एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन को 35 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है और अन्य को 18.3 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है।
read more: कोरोना टीका लगने के बाद अगर दिखें ये लक्षण, तो समझ जाएं वैक्सीन कर …
वहीं, बात अगर पुडुचेरी की जाए तो यहां पर एनडीए गठबंधन को 19 से 23 सीटें, यूपीए गठबंधन को 6 से 10 सीटें और अन्य के खाते में 1 से 2 सीटें जा सकती हैं। राज्य में कुल 30 सीटें हैं।

Facebook



