CRPF हवलदार के घर में लगी आग, 13 साल की बच्ची की जलने से संदिग्ध मौत

हादसे में 13 साल की नाबालिग बच्ची की जलने से मौत की खबर मिल रही है।

CRPF हवलदार के घर में लगी आग, 13 साल की बच्ची की जलने से संदिग्ध मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 10, 2021 11:05 am IST

Fire in CRPF constable’s house : रायपुर। शहर के कचना हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक नंबर 11 में आग लग गई। हादसे में 13 साल की नाबालिग बच्ची की जलने से मौत की खबर मिल रही है।

यह भी पढ़ें : हमीदिया अस्पताल को राजधानी परियोजना प्रशासन गैस राहत विंग ने पहले ही किया था सचेत, सुरक्षा नियमों को लेकर लिखा था पत्र

जानकारी के अनुसार मकान CRPF हवलदार का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय CRPF हवालदार ड्यूटी थे, वहीं घर में 2 भाई बहन और मां थी। सभी गहनी नींद में थे। इस दौरान अचानक भड़की आग की चपेट में आने से एक की मौत हो गई।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  एक हफ्ते तक टल सकती है पंडरी बस स्टैंड की ISBT में शिफ्टिंग, पहले होगा बसों का ड्राई रन, अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कलेक्टर ने लिया फैसला

आग की सूचना मिलते ही खम्हरडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं आगजनी की घटना में एक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  ‘Hamidia’, हादसा और हाहाकार! मासूमों की मौत के कितने गुनहगार?


लेखक के बारे में