Khaleda Zia Passed Away: नहीं रही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया.. 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Khaleda Zia Passed Away: खालिदा जिया ने तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही। दो बार पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए और एक बार कुछ महीनों के लिए। जिया पूर्व सैन्य प्रमुख से राष्ट्रपति बने जियाउर रहमान की पत्नी थीं। जियाउर रहमान की 1981 में हत्या कर दी गई थी।

Khaleda Zia Passed Away: नहीं रही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया.. 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Khaleda Zia Passed Away || Image- Britannica file

Modified Date: December 30, 2025 / 07:38 am IST
Published Date: December 30, 2025 7:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • खालिदा जिया का 80 वर्ष की उम्र में निधन
  • एवरकेयर अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • बीएनपी ने सुबह छह बजे पुष्टि

Khaleda Zia Passed Away: ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का आज यानी मंगलवार 30 दिसंबर को निधन हो गया। खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार थीं और 23 नवंबर से कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती थे। उनका इलाज चल रहा था।

पार्टी BNP ने दी मीडिया को सूचना

डॉक्टर्स की पुष्टि के बाद बीएनपी के मीडिया सेल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, “खालिदा जिया का निधन फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह करीब 6:00 बजे हुआ,”

खबरों के अनुसार, रविवार रात को खालिदा जिया की हालत अधिक बिगड़ गई थी। निजी समाचार एजेंसी यूएनबी ने मेडिकल बोर्ड के सदस्य जियाउल हक के हवाले से बताया, “खालिदा जिया की हालत बेहद गंभीर है।” उनके बड़े बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, अपने करीबी परिवार के सदस्यों के साथ ढाका के एवरकेयर अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे। जियाउल हक ने यह भी बताया था कि जिया “लाइफ सपोर्ट सिस्टम” पर है और उसे नियमित रूप से किडनी डायलिसिस की आवश्यकता है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब भी डायलिसिस को रोका जाता है, तो उसकी शारीरिक स्थिति काफी बिगड़ जाती है। हालांकि आज सुबह खबर आई की वह नहीं रहीं। इससे पहले 11 दिसंबर को, उनके फेफड़ों और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को आराम देने के लिए उन्हें “वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

पीएम मोदी ने की थी इलाज की पेशकश

Khaleda Zia Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक रूप से चिंता व्यक्त की थी और जिया के लिए दिल्ली में बेहतर इलाज की पेशकश की थी। जिया के प्रति प्रधानमंत्री की चिंता पर बीएनपी ने आभार प्रकट किया था।

कौन थी खालिदा जिया?

बता दें कि, खालिदा जिया ने तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही। दो बार पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए और एक बार कुछ महीनों के लिए। जिया पूर्व सैन्य प्रमुख से राष्ट्रपति बने जियाउर रहमान की पत्नी थीं। जियाउर रहमान की 1981 में हत्या कर दी गई थी। देश की राजनीति में दशकों तक एक प्रभावशाली रही जिया, बांग्लादेश की लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बनी रहीं। हालाँकि पिछले साल अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद अब नई दिल्ली में निर्वासन में रह रही हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown