पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला का केंद्र पर निशाना, देश के युवा को नशे में धकेलने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला का केंद्र पर निशाना, देश के युवा को नशे में धकेलने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 03:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Union Minister Rajiv Shukla on Indian security

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने आज रायपुर में राजीव भवन में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में अफगानिस्तान से मादक पदार्थ का जाल फैलाया जा रहा है। केंद्र की एजेंसी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। मुद्रा एयरपोर्ट पर लाखों करोड़ के ड्रग्स पकड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र : बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बीड के गांवों में बाढ़ का खतरा, पड़ोसी जिलों में अलर्ट

उन्होंने कहा कि हर छोटी बातों पर बयान देने वाले PM मोदी चुप क्यों हैं, कॉग्रेस जवाब चाहती है, देश के युवा को नशे में धकेलने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है, राजीव शुक्ला ने मांग की है कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराई जाए।

ये भी पढ़ें: Video: तालिबान ने मासूम को दी दर्दनाक मौत, बच्चे के पिता पर था विरोधियों का साथ देने का शक