Publish Date - January 16, 2025 / 02:52 PM IST,
Updated On - January 16, 2025 / 02:58 PM IST
Girl Bathing Video in Mahakumbh / महाकुंभ में गंगा स्नान कर रही युवती का वीडियो वायरल / Image Source: Screengrab
प्रयागराज: Girl Bathing Video in Mahakumbh उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है। 144 साल बाद होने वाले पूर्ण महाकुंभ में जहां एक ओर लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर साधु, संन्यासी और महिला साधुओं की टोली भी यहां पहुंचकर अमृत स्नान कर रही है। हालांकि प्रयागराज में कुछ ऐसी साध्वी भी पहुंचीं हैं जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। लेकिन इस बीच कुंभ में गंगा स्नान करती एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Girl Bathing Video in Mahakumbh सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु गंगा में डूबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच एक युवती भी गंगा में डूबकी लगा रही है। लेकिन युवती ने डीप नेक ड्रेस पहना हुआ है जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। युवती का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को Adv.Nazneen Akhtar नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है ”ये है पवित्र स्थान जहां ये महिला 2 डुपकी लगा कर बिल्कुल पवित्र हो गई,, वैसे आज देखकर पता ये लगा कि यहां श्रद्धालु नहाने कम मौज मस्ती ज्यादा करने आते हैं,,,क्यों मित्रों सही कह रही हूं क्या?😄”
महाकुंभ क्या है और यह प्रयागराज में क्यों मनाया जाता है?
महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जो हर 12 साल में चार प्रमुख स्थानों (हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक) में से एक पर होता है। 144 साल बाद होने वाले पूर्ण महाकुंभ का आयोजन 2025 में प्रयागराज में हो रहा है। इसे त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन) की पवित्रता के लिए खास माना जाता है।
महाकुंभ में महिला साधु और साध्वियों की क्या भूमिका होती है?
महिला साधु और साध्वियां महाकुंभ का अभिन्न हिस्सा होती हैं। वे धार्मिक आयोजन, ध्यान और गंगा स्नान में भाग लेती हैं। महिला नागा साधुओं का एक अलग समूह भी होता है, जिन्हें "माई" कहा जाता है।
वायरल वीडियो में युवती को ट्रोल क्यों किया जा रहा है?
वीडियो में एक युवती को डीप नेक ड्रेस पहनकर गंगा स्नान करते देखा गया है। कुछ लोग इसे धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं के खिलाफ मानते हुए उसे ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, यह युवती की व्यक्तिगत पसंद का मामला है।
गंगा स्नान का महाकुंभ में क्या महत्व है?
महाकुंभ के दौरान गंगा में स्नान को मोक्ष प्राप्ति और पापों से मुक्ति के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसे "अमृत स्नान" भी कहा जाता है।
महाकुंभ के दौरान वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर चर्चा क्यों हो रही है?
महाकुंभ में गंगा स्नान का धार्मिक महत्व है, और इस दौरान किसी के पहनावे को लेकर बहस धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं से जुड़ी होती है। यही कारण है कि इस वीडियो पर सोशल मीडिया में व्यापक चर्चा हो रही है।