Home » Breaking News » India News Live 15 May 2023: Have to serve Karnataka: Congress President DK Shivakumar
Have to serve Karnataka: Congress President DK Shivakumar
इंदौर । एरोड्रम थाना इलाके में घर में मिला युवक का शव
उज्जैन के बड़नगर का रहने वाला था मृतक
मृतक का नाम अंकित बजरंगी
पवन नामक व्यक्ति के घर में मिला अंकित का शव
रक्तरंजित अवस्था में मिला अंकित का शव
घर में मौजूद महिला भी घायल अवस्था में मिली
मौके पर फोरेंसिक और पुलिस टीम मौजूद
फिलहाल मामला संदिग्ध
पुलिस हत्या और आत्महत्या के मामले की कर रही जांच
एरोड्रम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर का मामला
भोपाल । OSD संजय जैन को किया बर्खास्त
CM के निर्देश पर किया गया बर्खास्त
आवेदनकर्ता से पैसे मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल
अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में मांगा गया था पैसा
2 महिने पहले निलंबित कर विभागीय जांच के दिए थे आदेश
विभागीय जांच के बाद CM के निर्देश पर किया गया बर्खास्त
जबलपुर । राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें
BJP विधायक सुशील तिवारी इंदु ने दिया मानहानि का नोटिस
7 दिन में माफी नहीं मांगने पर दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
दिग्विजय सिंह ने BJP विधायक पर लगाया था आरोप
PDS का अनाज ब्लैक करने का लगाया था आरोप
आज PC में विधायक सुशील तिवारी इंदु पर लगाया था आरोप
पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु का बयान
अनर्गल झूठे आरोपों पर बिना शर्त माफी मांगे दिग्विजय
माफी नहीं मांगी तो अदालत से अधिकतम सज़ा देने की करेंगे प्रार्थना
भोपाल । HUT आतंकी मोहम्मद सलीम पर अपडेट
सौरभ को सलीम, जाकिर नाईक ने बनाया
जाकिर नाइक का देशभर में नेटवर्क- ATS की रिपोर्ट
जाकिर नाईक के गुर्गे करा रहे धर्म परिवर्तन
सलीम उर्फ सौरभ के पिता ने लिखा था पत्र
शो पीस एंड प्रोग्रेस को बंद करने लिखा था पत्र
सूचना प्रसारण मंत्री को बंद करने लिखा था पत्र
डॉ कमाल जिसे एटीएस ने गिरफ्तार किया है
उसके संपर्क में आकर इस्लाम का कबूल किया
जाकिर नाइक की तहरीरें सुनकर बदला था धर्म
सौरभ पत्नी को भी पहनाने लगा था बुर्का
रायपुर । BJP महिला मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक
नव नियुक्त जिला मोर्चा प्रभारियों की भी बैठक हुई
बैठक में कई अभियान की कार्ययोजना तैयार की गई
राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति का प्रवास को लेकर चर्चा
महिला हितग्राहियों के पास पहुंचने 3 दिन का प्रवास करने का निर्देश
मोर्चा की जिला प्रभारियों को प्रवास करने का निर्देश
भोपाल- किसान हित में CM शिवराज का बड़ा निर्णय
फसल की MSP पर खरीदी के तुरंत बाद कर्ज सोसायटी के खाते में होगा जमा
राशि खाते में पैसा जमा नहीं होने के कारण किसानों पर लगातार बढ़ रहा था ब्याज
किसानों की समस्या पर सीएम शिवराज ने लिया था संज्ञान
को-ऑपरेटिव बैंक के CEO को निर्देश जारी
अंबिकापुर- केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का बयान
केंद्र द्वार दी गई राशि राज्य सरकार का बताये जाने पर भड़की
मां महामाया एयरपोर्ट को केंद्र ने दी 90 करोड़ की राशि
50 करोड़ से ज्यादा की राशि राज्य सरकार को हुई हस्तांतरित
ट्रायल लैंडिंग की सूचना नहीं देने पर बोली रेणुका सिंह
अधिकारियों को नहीं प्रोटोकॉल की जानकारी: रेणुका सिंह
जल्द शुरू होगा दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सफर: रेणुका सिंह
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे मौजूद
रायपुर- कांग्रेस नेता नंदकुमार साय का बयान
भाजपा के और भी लोगों का कांग्रेस में होगा प्रवेश
मामले में BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान
साय अब गए हैं, जाना नहीं चाहिए था
भाजपा ने नंदकुमार साय को सबकुछ दिया
वो विधायक, सांसद, नेता प्रतिपक्ष भी रहे
ST आयोग के अध्यक्ष भी रहे नंदकुमार साय
ग्वालियर-
पति पत्नी के बीच सड़क पर हुई मारपीट
पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा
फूलबाग चौराहा पर हुई दोनों में मारपीट
प्रेमिका का पति भी मौके पर पहुंचा
प्रेमिका के पति ने भी अपनी पत्नी को पीटा
पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहा का मामला
यपुर- भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान
मोदी और शाह को नकारने के कांग्रेस के आरोप पर बयान
कहा- कांग्रेस क्या कहे क्या नहीं कहे दूसरा विषय है
कर्नाटक चुनाव में हार हुई है निश्चित हुई है: ओम माथुर
इस हार से हम कुछ सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे: ओम माथुर
सक्ती-
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला पति और नाबालिग गिरफ्तार
2 बच्चों को जहर देकर ट्रेन से कटकर महिला ने की थी खुदकुशी
पुलिस को मौके पर मिला था सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में पति के प्रेम संबंध को बताई मौत की बजह
10 मई 2023 को नंदेली में हुई था वारदात
सक्ती पुलिस ने किया मामले का खुलासा
हमने एक सिंगल लाइन रिजॉल्यूशन पास किया है। हमारे पास 135 विधायक हैं, सभी ने एक स्वर में मामला (मुख्यमंत्री नियुक्त करने का) पार्टी आलाकमान पर छोड़ा है। मेरा मकसद कांग्रेस पार्टी के जरिए कर्नाटक की सेवा करना है: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार
पिछले साल किसी और देश की तुलना में भारतीय छात्रों को सबसे अधिक वीज़ा दिया गया था। हम अपने कर्मियों को सिर्फ छात्र वीज़ा पर ध्यान केंद्रीय करने के लिए कहेंगे। हमने दिसंबर के मुकाबले प्रतीक्षा के समय को 60% कम किया है। मुझे लगता है कि हम इस समय में और कमी ला सकते हैं: छात्र वीज़ा के मामले पर भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी
कल बैठक दो प्रस्ताव पारित किए गए। एक धन्यवाद प्रस्ताव था और दूसरे प्रस्ताव से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया गया कि वो अगले कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता का चयन करे। तीन महत्वपूर्ण पर्यवेक्षकों भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में भेजे गए। उन्होंने सभी से चर्चा की और वो सभी पर्यवेक्षकों यहां आ गए हैं। वो अपनी रिपोर्ट आज रात तक मल्लिकार्जुन खड़गे जी को देंगे। कल हम लोग मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे: दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
महाराष्ट्र | राकांपा नेता अजीत पवार कहते हैं, ''16 विधायक अयोग्य हो गए तो भी शिंदे और फडणवीस की सरकार नहीं गिरेगी. सरकार को कोई खतरा नहीं है.''
Maharashtra | "Even if 16 MLAs are disqualified, the government of Shinde and Fadnavis will not fall. There is no threat to the government," says NCP leader Ajit Pawar pic.twitter.com/CUR0WnLeEB
— ANI (@ANI) May 15, 2023
दोनों जगहों (अकोला और अहमदनगर) में शांति है। ये तनाव राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने के लिए जानबूझकर किसी के द्वारा पैदा किए जा रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे क्योंकि हम उन्हें नहीं बख्शेंगे। कुछ हद तक यह (राजनीति से प्रेरित) है और इसके पीछे कुछ संगठन हैं: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
There is peace in both places (Akola and Ahmednagar). These tensions are being deliberately created by someone to create a law and order situation in the state but they will not succeed as we will not spare them. To some extent, it is (politically motivated) and some… pic.twitter.com/phcEWdOIpt
— ANI (@ANI) May 15, 2023
कर्नाटक परिणाम आने के बाद शीर्ष में बैठे लोग इससे उबर नहीं पाए हैं। ED के अधिकारी भी क्या करें, क्या न करें इस स्थिति में हैं लेकिन इससे उबरने के बाद वे ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे। क्योंकि वे बौखलाए हुए हैं और हिंसक प्राणी अगर घायल हो जाए तो क्या होता है और हिंसक हो जाता है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
#WATCH कर्नाटक परिणाम आने के बाद शीर्ष में बैठे लोग इससे उबर नहीं पाए हैं। ED के अधिकारी भी क्या करें, क्या न करें इस स्थिति में हैं लेकिन इससे उबरने के बाद वे ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे। क्योंकि वे बौखलाए हुए हैं और हिंसक प्राणी अगर घायल हो जाए तो क्या होता है और हिंसक हो जाता… pic.twitter.com/JGENcbKmMP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
शिवराज जी झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन बने हुए हैं। यह मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन उसके साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां-जहां शिलान्यास है वे नारियल लेकर घूमते हैं: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ
शिवराज जी झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन बने हुए हैं। यह मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन उसके साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां-जहां शिलान्यास है वे नारियल लेकर घूमते हैं: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ pic.twitter.com/DwUIlAbQIR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
भोपाल- आतंकियों के धर्मांतरण का मामला
मामले पर बोले कमलनाथ
मैंने द केरल स्टोरी फिल्म नहीं देखी: कमलनाथ
केरल स्टोरी फिल्म के बारे में मैं नहीं जानता
धर्म के नाम पर राजनीति करती है बीजेपी
असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है बीजेपी
रायसेन के जंगल में ट्रेनिंग लेते थे: कमलनाथ
तो ये पुलिस प्रशासन फैलियर: कमलनाथ
रायपुर
गोढ़ी में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट
FIR करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मंदिर हसौद थाने में कर रहे नारेबाजी
थाने में धरने में बैठे ,भाजपा कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,विजय शर्मा ,ओपी चौधरी पहुंचे थाने
गौठान की फोटो खींचते और वीडियो बनाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट
खरगोन- खरगोन बस हादसा का मामला
69 ग्रामीणों को SP धर्मवीर सिंह ने किया सम्मानित
बस में फंसे घायलों को निकालने, अस्पताल पहुंचाने किया सम्मानित
मृतकों की शिनाख्त करने, अंतिम संस्कार में मदद करने किया सम्मानित
केंद्र सरकार की गुड सेमेरिटन योजना के तहत दी जाएगी राशि
5 हजार रुपए की राशि देकर 20 ग्रामीणों को किया जाएगा सम्मानित
भाटापारा-
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम भूपेश बघेल पहुंचे कडार
सिंगारपुर में मावली माता मंदिर में की पूजा
दर्शन कर ग्राम कडार के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे
128 करोड़ 54 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
रीपा द्वारा संचालित कार्यों का कर रहे निरीक्षण
संसदीय सचिव शकुंतला साहू ,खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन मौजूद
धार
7 वर्षीय मासूम की गला घोंट कर हत्या
पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या
विवाद के बाद पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या
कल परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट कराई थी दर्ज
सेक्टर - 1 थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पुलिस ने आरोपी शिवराम को किया गिरफ्तार
मासूम बच्चे का शव ट्रेचिंग ग्राउंड से बरामद
बोरी में बंद कचरे से किया बरामद
भोपाल
पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान
उम्मीदवार चयन को लेकर अब संगठन से ली जा रही है राय
हर दिन उम्मीदवार तय करने के लिए हो रही है बैठक और मुलाकातें
जिला स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों से लिया जा रहा है फीडबैक
संगठन की कसौटी पर खरा उतरने वाले दावेदारों को ही चुनाव में दिया जाएगा टिकट
भोपाल- बर्खास्त इंजीनियर हेमा मीणा का मामला। लोकायुक्त बढ़ाएगा जांच का दायरा। जांच अधिकारियों की मीटिंग आज। खोले जाएंगे हेमा मीणा के बैंक लाकर्स। हर ट्रांजेक्शन की ली जाएगी हेमा से जानकारी। हेमा मीणा से होगी पूछताछ। पूछताछ के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा। पुलिस हाउसिंग बोर्ड की संविदा इंजीनियर के घर पडा था छापा। हेमा मीना के घर पड़ा था लोकायुक्त का छापा। मिली थी करोड़ो की संपत्ति।
अंबिकापुर- डीजीसीए की टीम पहुंची दरिमा के मां महामाया एयरपोर्ट। 3 सदस्यीय टीम कर रही है एयरपोर्ट का निरीक्षण। रनवे, टर्मिनल और निर्माण कार्यो का टीम कर रही है निरीक्षण। DGCA के निरीक्षण के बाद ही लाइसेंसिंग की प्रक्रिया होगी शुरू। जिला प्रशासन के अधिकारी और एयरपोर्ट के अधिकारी है मौजूद।
महाराष्ट्र: खडकवासला बांध में डूबने के बाद सात लड़कियों को बचा लिया गया, जबकि 2 लापता थीं लापता हुई 2 लड़कियां मृत पाई गईं: पुणे ग्रामीण प्रशासन
#WATCH महाराष्ट्र: खडकवासला बांध में डूबने के बाद सात लड़कियों को बचा लिया गया, जबकि 2 लापता थीं लापता हुई 2 लड़कियां मृत पाई गईं: पुणे ग्रामीण प्रशासन pic.twitter.com/LNBSsK66xj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी हो गई है। 18 बच्चियां थी जिनके साथ यौन शोषण होने का आरोप लगा है। बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। कल बच्चियों के बयान लिए जाएंगे: शाहजहांपुर के एक सरकारी स्कूल में 18 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले पर एस. आनंद, SSP शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश
#WATCH मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी हो गई है। 18 बच्चियां थी जिनके साथ यौन शोषण होने का आरोप लगा है। बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। कल बच्चियों के बयान लिए जाएंगे: शाहजहांपुर के एक सरकारी स्कूल में 18 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले पर एस. आनंद, SSP… pic.twitter.com/2N2SWaRCdC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी।
बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी। pic.twitter.com/svSOyK7j2z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
India News Live 15 May 2023: हमनें एक सिंगल लाइन रिजॉल्यूशन पास किया है। हमारे पास 135 विधायक हैं, सभी ने एक स्वर में मामला (मुख्यमंत्री नियुक्त करने का) पार्टी आलाकमान पर छोड़ा है। मेरा मकसद कांग्रेस पार्टी के जरिए कर्नाटक की सेवा करना है: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार
हमने एक सिंगल लाइन रिजॉल्यूशन पास किया है। हमारे पास 135 विधायक हैं, सभी ने एक स्वर में मामला (मुख्यमंत्री नियुक्त करने का) पार्टी आलाकमान पर छोड़ा है। मेरा मकसद कांग्रेस पार्टी के जरिए कर्नाटक की सेवा करना है: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार pic.twitter.com/e6vIunbZND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
India News Live 15 May 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कल यानी 14 मई को रिजल्ट घोषित किया। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार दोपहर 12:30 बजे परीक्षा परिणाम जारी किया। राजधानी भोपाल के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन ही अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर 5वीं-8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
5वी 8वी बोर्ड में कुल 24 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
5वी बोर्ड का रिजल्ट 82.37% रहा
8वी बोर्ड का परिणाम 76.09 % रहा
5वी और 8वी कक्षा में लड़कियों का प्रतिशत 84.32 और 78.86 रहा
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई। शराब में जहर होने की आशंका जताई जा रही है। पीने के अस्पताल पहुंचे तीनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक सेना का जवान भी शामिल बताया जा रहा है। मृतक थल सेना का जवान था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। मामला नवागढ़ के रोगदा गांव का बताया जा रहा है।
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार-रायपुर हाइवे में बड़ा सड़क हादसा सामने आया हैं। यहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार 6 लोगो कि दर्दनाक मौत हो गई हैं। मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। यह पूरी घटना रायपुर-बलौदाबाजार हाइवे पर पलारी थाना क्षेत्र में सामने आया हैं।
मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 से 25 लोग गंभीर तौर पर जख्मी भी हुए हैं, जिन्हे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। हादसा किस वाहन चालक की लापरवाही से हुआ यह पता लगाया जा रहा हैं। वही दूसरी तरफ मरने वालों की भी शिनाख्त की जा रही हैं। शवों को अस्पताल भेज दिया गया हैं।
India News Live 15 May 2023: बेंगलोर : कर्नाटक में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बारे में प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया की कांग्रेस विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। प्रेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग से मुलाकात कर अपने विचार दर्ज किए हैं। अब वे कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हम कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता की घोषणा करेंगे।
इंदौर । एरोड्रम थाना इलाके में घर में मिला युवक का शव
उज्जैन के बड़नगर का रहने वाला था मृतक
मृतक का नाम अंकित बजरंगी
पवन नामक व्यक्ति के घर में मिला अंकित का शव
रक्तरंजित अवस्था में मिला अंकित का शव
घर में मौजूद महिला भी घायल अवस्था में मिली
मौके पर फोरेंसिक और पुलिस टीम मौजूद
फिलहाल मामला संदिग्ध
पुलिस हत्या और आत्महत्या के मामले की कर रही जांच
एरोड्रम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर का मामला
भोपाल । OSD संजय जैन को किया बर्खास्त
CM के निर्देश पर किया गया बर्खास्त
आवेदनकर्ता से पैसे मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल
अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में मांगा गया था पैसा
2 महिने पहले निलंबित कर विभागीय जांच के दिए थे आदेश
विभागीय जांच के बाद CM के निर्देश पर किया गया बर्खास्त
जबलपुर । राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें
BJP विधायक सुशील तिवारी इंदु ने दिया मानहानि का नोटिस
7 दिन में माफी नहीं मांगने पर दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
दिग्विजय सिंह ने BJP विधायक पर लगाया था आरोप
PDS का अनाज ब्लैक करने का लगाया था आरोप
आज PC में विधायक सुशील तिवारी इंदु पर लगाया था आरोप
पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु का बयान
अनर्गल झूठे आरोपों पर बिना शर्त माफी मांगे दिग्विजय
माफी नहीं मांगी तो अदालत से अधिकतम सज़ा देने की करेंगे प्रार्थना
भोपाल । HUT आतंकी मोहम्मद सलीम पर अपडेट
सौरभ को सलीम, जाकिर नाईक ने बनाया
जाकिर नाइक का देशभर में नेटवर्क- ATS की रिपोर्ट
जाकिर नाईक के गुर्गे करा रहे धर्म परिवर्तन
सलीम उर्फ सौरभ के पिता ने लिखा था पत्र
शो पीस एंड प्रोग्रेस को बंद करने लिखा था पत्र
सूचना प्रसारण मंत्री को बंद करने लिखा था पत्र
डॉ कमाल जिसे एटीएस ने गिरफ्तार किया है
उसके संपर्क में आकर इस्लाम का कबूल किया
जाकिर नाइक की तहरीरें सुनकर बदला था धर्म
सौरभ पत्नी को भी पहनाने लगा था बुर्का
रायपुर । BJP महिला मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक
नव नियुक्त जिला मोर्चा प्रभारियों की भी बैठक हुई
बैठक में कई अभियान की कार्ययोजना तैयार की गई
राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति का प्रवास को लेकर चर्चा
महिला हितग्राहियों के पास पहुंचने 3 दिन का प्रवास करने का निर्देश
मोर्चा की जिला प्रभारियों को प्रवास करने का निर्देश
भोपाल- किसान हित में CM शिवराज का बड़ा निर्णय
फसल की MSP पर खरीदी के तुरंत बाद कर्ज सोसायटी के खाते में होगा जमा
राशि खाते में पैसा जमा नहीं होने के कारण किसानों पर लगातार बढ़ रहा था ब्याज
किसानों की समस्या पर सीएम शिवराज ने लिया था संज्ञान
को-ऑपरेटिव बैंक के CEO को निर्देश जारी
अंबिकापुर- केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का बयान
केंद्र द्वार दी गई राशि राज्य सरकार का बताये जाने पर भड़की
मां महामाया एयरपोर्ट को केंद्र ने दी 90 करोड़ की राशि
50 करोड़ से ज्यादा की राशि राज्य सरकार को हुई हस्तांतरित
ट्रायल लैंडिंग की सूचना नहीं देने पर बोली रेणुका सिंह
अधिकारियों को नहीं प्रोटोकॉल की जानकारी: रेणुका सिंह
जल्द शुरू होगा दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सफर: रेणुका सिंह
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे मौजूद
रायपुर- कांग्रेस नेता नंदकुमार साय का बयान
भाजपा के और भी लोगों का कांग्रेस में होगा प्रवेश
मामले में BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान
साय अब गए हैं, जाना नहीं चाहिए था
भाजपा ने नंदकुमार साय को सबकुछ दिया
वो विधायक, सांसद, नेता प्रतिपक्ष भी रहे
ST आयोग के अध्यक्ष भी रहे नंदकुमार साय
ग्वालियर-
पति पत्नी के बीच सड़क पर हुई मारपीट
पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा
फूलबाग चौराहा पर हुई दोनों में मारपीट
प्रेमिका का पति भी मौके पर पहुंचा
प्रेमिका के पति ने भी अपनी पत्नी को पीटा
पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहा का मामला
यपुर- भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान
मोदी और शाह को नकारने के कांग्रेस के आरोप पर बयान
कहा- कांग्रेस क्या कहे क्या नहीं कहे दूसरा विषय है
कर्नाटक चुनाव में हार हुई है निश्चित हुई है: ओम माथुर
इस हार से हम कुछ सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे: ओम माथुर
सक्ती-
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला पति और नाबालिग गिरफ्तार
2 बच्चों को जहर देकर ट्रेन से कटकर महिला ने की थी खुदकुशी
पुलिस को मौके पर मिला था सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में पति के प्रेम संबंध को बताई मौत की बजह
10 मई 2023 को नंदेली में हुई था वारदात
सक्ती पुलिस ने किया मामले का खुलासा
हमने एक सिंगल लाइन रिजॉल्यूशन पास किया है। हमारे पास 135 विधायक हैं, सभी ने एक स्वर में मामला (मुख्यमंत्री नियुक्त करने का) पार्टी आलाकमान पर छोड़ा है। मेरा मकसद कांग्रेस पार्टी के जरिए कर्नाटक की सेवा करना है: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार
पिछले साल किसी और देश की तुलना में भारतीय छात्रों को सबसे अधिक वीज़ा दिया गया था। हम अपने कर्मियों को सिर्फ छात्र वीज़ा पर ध्यान केंद्रीय करने के लिए कहेंगे। हमने दिसंबर के मुकाबले प्रतीक्षा के समय को 60% कम किया है। मुझे लगता है कि हम इस समय में और कमी ला सकते हैं: छात्र वीज़ा के मामले पर भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी
कल बैठक दो प्रस्ताव पारित किए गए। एक धन्यवाद प्रस्ताव था और दूसरे प्रस्ताव से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया गया कि वो अगले कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता का चयन करे। तीन महत्वपूर्ण पर्यवेक्षकों भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में भेजे गए। उन्होंने सभी से चर्चा की और वो सभी पर्यवेक्षकों यहां आ गए हैं। वो अपनी रिपोर्ट आज रात तक मल्लिकार्जुन खड़गे जी को देंगे। कल हम लोग मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे: दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
महाराष्ट्र | राकांपा नेता अजीत पवार कहते हैं, ''16 विधायक अयोग्य हो गए तो भी शिंदे और फडणवीस की सरकार नहीं गिरेगी. सरकार को कोई खतरा नहीं है.''
Maharashtra | "Even if 16 MLAs are disqualified, the government of Shinde and Fadnavis will not fall. There is no threat to the government," says NCP leader Ajit Pawar pic.twitter.com/CUR0WnLeEB
— ANI (@ANI) May 15, 2023
दोनों जगहों (अकोला और अहमदनगर) में शांति है। ये तनाव राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने के लिए जानबूझकर किसी के द्वारा पैदा किए जा रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे क्योंकि हम उन्हें नहीं बख्शेंगे। कुछ हद तक यह (राजनीति से प्रेरित) है और इसके पीछे कुछ संगठन हैं: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
There is peace in both places (Akola and Ahmednagar). These tensions are being deliberately created by someone to create a law and order situation in the state but they will not succeed as we will not spare them. To some extent, it is (politically motivated) and some… pic.twitter.com/phcEWdOIpt
— ANI (@ANI) May 15, 2023
कर्नाटक परिणाम आने के बाद शीर्ष में बैठे लोग इससे उबर नहीं पाए हैं। ED के अधिकारी भी क्या करें, क्या न करें इस स्थिति में हैं लेकिन इससे उबरने के बाद वे ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे। क्योंकि वे बौखलाए हुए हैं और हिंसक प्राणी अगर घायल हो जाए तो क्या होता है और हिंसक हो जाता है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
#WATCH कर्नाटक परिणाम आने के बाद शीर्ष में बैठे लोग इससे उबर नहीं पाए हैं। ED के अधिकारी भी क्या करें, क्या न करें इस स्थिति में हैं लेकिन इससे उबरने के बाद वे ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे। क्योंकि वे बौखलाए हुए हैं और हिंसक प्राणी अगर घायल हो जाए तो क्या होता है और हिंसक हो जाता… pic.twitter.com/JGENcbKmMP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
शिवराज जी झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन बने हुए हैं। यह मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन उसके साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां-जहां शिलान्यास है वे नारियल लेकर घूमते हैं: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ
शिवराज जी झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन बने हुए हैं। यह मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन उसके साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां-जहां शिलान्यास है वे नारियल लेकर घूमते हैं: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ pic.twitter.com/DwUIlAbQIR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
भोपाल- आतंकियों के धर्मांतरण का मामला
मामले पर बोले कमलनाथ
मैंने द केरल स्टोरी फिल्म नहीं देखी: कमलनाथ
केरल स्टोरी फिल्म के बारे में मैं नहीं जानता
धर्म के नाम पर राजनीति करती है बीजेपी
असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है बीजेपी
रायसेन के जंगल में ट्रेनिंग लेते थे: कमलनाथ
तो ये पुलिस प्रशासन फैलियर: कमलनाथ
रायपुर
गोढ़ी में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट
FIR करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मंदिर हसौद थाने में कर रहे नारेबाजी
थाने में धरने में बैठे ,भाजपा कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,विजय शर्मा ,ओपी चौधरी पहुंचे थाने
गौठान की फोटो खींचते और वीडियो बनाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट
खरगोन- खरगोन बस हादसा का मामला
69 ग्रामीणों को SP धर्मवीर सिंह ने किया सम्मानित
बस में फंसे घायलों को निकालने, अस्पताल पहुंचाने किया सम्मानित
मृतकों की शिनाख्त करने, अंतिम संस्कार में मदद करने किया सम्मानित
केंद्र सरकार की गुड सेमेरिटन योजना के तहत दी जाएगी राशि
5 हजार रुपए की राशि देकर 20 ग्रामीणों को किया जाएगा सम्मानित
भाटापारा-
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम भूपेश बघेल पहुंचे कडार
सिंगारपुर में मावली माता मंदिर में की पूजा
दर्शन कर ग्राम कडार के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे
128 करोड़ 54 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
रीपा द्वारा संचालित कार्यों का कर रहे निरीक्षण
संसदीय सचिव शकुंतला साहू ,खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन मौजूद
धार
7 वर्षीय मासूम की गला घोंट कर हत्या
पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या
विवाद के बाद पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या
कल परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट कराई थी दर्ज
सेक्टर - 1 थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पुलिस ने आरोपी शिवराम को किया गिरफ्तार
मासूम बच्चे का शव ट्रेचिंग ग्राउंड से बरामद
बोरी में बंद कचरे से किया बरामद
भोपाल
पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान
उम्मीदवार चयन को लेकर अब संगठन से ली जा रही है राय
हर दिन उम्मीदवार तय करने के लिए हो रही है बैठक और मुलाकातें
जिला स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों से लिया जा रहा है फीडबैक
संगठन की कसौटी पर खरा उतरने वाले दावेदारों को ही चुनाव में दिया जाएगा टिकट
भोपाल- बर्खास्त इंजीनियर हेमा मीणा का मामला। लोकायुक्त बढ़ाएगा जांच का दायरा। जांच अधिकारियों की मीटिंग आज। खोले जाएंगे हेमा मीणा के बैंक लाकर्स। हर ट्रांजेक्शन की ली जाएगी हेमा से जानकारी। हेमा मीणा से होगी पूछताछ। पूछताछ के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा। पुलिस हाउसिंग बोर्ड की संविदा इंजीनियर के घर पडा था छापा। हेमा मीना के घर पड़ा था लोकायुक्त का छापा। मिली थी करोड़ो की संपत्ति।
अंबिकापुर- डीजीसीए की टीम पहुंची दरिमा के मां महामाया एयरपोर्ट। 3 सदस्यीय टीम कर रही है एयरपोर्ट का निरीक्षण। रनवे, टर्मिनल और निर्माण कार्यो का टीम कर रही है निरीक्षण। DGCA के निरीक्षण के बाद ही लाइसेंसिंग की प्रक्रिया होगी शुरू। जिला प्रशासन के अधिकारी और एयरपोर्ट के अधिकारी है मौजूद।
महाराष्ट्र: खडकवासला बांध में डूबने के बाद सात लड़कियों को बचा लिया गया, जबकि 2 लापता थीं लापता हुई 2 लड़कियां मृत पाई गईं: पुणे ग्रामीण प्रशासन
#WATCH महाराष्ट्र: खडकवासला बांध में डूबने के बाद सात लड़कियों को बचा लिया गया, जबकि 2 लापता थीं लापता हुई 2 लड़कियां मृत पाई गईं: पुणे ग्रामीण प्रशासन pic.twitter.com/LNBSsK66xj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी हो गई है। 18 बच्चियां थी जिनके साथ यौन शोषण होने का आरोप लगा है। बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। कल बच्चियों के बयान लिए जाएंगे: शाहजहांपुर के एक सरकारी स्कूल में 18 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले पर एस. आनंद, SSP शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश
#WATCH मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी हो गई है। 18 बच्चियां थी जिनके साथ यौन शोषण होने का आरोप लगा है। बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। कल बच्चियों के बयान लिए जाएंगे: शाहजहांपुर के एक सरकारी स्कूल में 18 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले पर एस. आनंद, SSP… pic.twitter.com/2N2SWaRCdC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी।
बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी। pic.twitter.com/svSOyK7j2z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023