Runjhun teaser : मुंबई – टेलीविजन इंडस्ट्री के बेस्ट फ्रेंड कहे जाने वाले हिना खान और शहीर शेख पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। अक्सर दोनों को एकसाथ सोशल मीडिया पर रील्स बनाते भी देखा गया है। इन दोनों की जोड़ी को देखना फैंस इतना पसंद करते हैं कि उन्होंने हिना खान और शहीर शेख को शाहिना नाम दे दिया है। अब हाल ही में शाहिना फैंस के लिए एक सरप्राइज लेकर आए हैं। दरअसल कुछ देर पहले हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जो हिना और शहीर के गाने Runjhun का टीजर है। इस टीजर में दोनों की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। बरसात में भीगती हिना, शहीर की बाहों में लिपटी हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, ‘अब होंगी प्यार की बरसात ….25 अगस्त को पूरा वीडियो @drjrecords पर’। इस कैप्शन से साफ जाहिर है कि ये गाना 25 अगस्त को रिलीज होने वाला है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Runjhun teaser : आगे बता दें कि शाहिना के इस टीजर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और अब तक उनके पोस्ट पर 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। हिना के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट में भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत उत्सुक’। तो दूसरे ने लिखा, ‘सिजलिंग हॉट’। वहीं, तीसरे ने लिखा, ‘आप दोनों से नजरें नहीं हटा सकते’। बरहाल यूजर्स पिछले काफी समय से कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, हिना और शहीर ने ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।