डिब्रूगढ़। विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक चुकी कांग्रेस के बडे नेता राहुल गांधी ने आज असम में कहा कि ‘मैं नरेंद्र मोदी जैसा नहीं हूं, मुझे झूठ बोलने की आदत नहीं है। चाय बगानों में काम करने वालों से कह रहा हूं कि कांग्रेस की यहां सरकार आएगी तो 6 घंटे के अंदर आपका प्रतिदिन वेतन 365 रुपये हो जाएगा…. ये भाजपा वाले कितना भी नाच-गाना कर लें CAA यहां नहीं आएगा।
ये भी पढ़ें: पिता की दूसरी शादी की वैधता को बेटी दे सकती है अदालत में चुनौती :बंबई उच्च न्…
राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में पढ़ रहे बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा। नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया की बात की। मगर आप मोबाइल फोन, शर्ट के पीछे देखिए आपको मेड इन इंडिया, मेड इन असम नहीं दिखेगा। आपको सिर्फ मेड इन चाइना दिखेगा। यहीं हम बदलना चाहते हैं ये काम BJP नहीं कर सकती।
ये भी पढ़ें: पुराने भाजपा नेता रो रहे हैं क्योंकि पार्टी ने टीएमसी के दलबदलुओं क…
राहुल ने कहा कि हम गारंटी देते हैं कि CAA को लागू नहीं होने देंगे। असम में 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे। 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। हम हर गृहणी को 2,000 रुपये देंगे। हमने अपना घोषणापत्र असम की जनता से बात करके बनाया है, बंद कमरों में नहीं बनाया है।
ये भी पढ़ें: केंद्र ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजन रोक दी है : दिल्ली सरकार के स…