Home » Breaking News » india-news-today-4-february-live-update-Gas pipeline burst in Odisha's Nayagarh
Constable shot himself
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के विशेषज्ञों की एक टीम ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव का निरीक्षण किया, ताकि करीब दो दर्जन पक्की इमारतों में दरारों के कारणों का पता लगाया जा सके।
भोपाल। PFI के सदस्यों पर लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी
आज PFI के 3 और सदस्य को किया गया गिरफ्तार
गुलाम रसूल शाह, गुलाम नबी और परवेज खान गिरफ्तार
धार के मनावर जिले से गुलाम रसूल शाह गिरफ्तार
गुलाम रसूल का संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से था संपर्क
MP में जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसाने का आरोप
इंदौर का गुलाम नबी उर्फ साजिद खान भोपाल से गिरफ्तार
गुलाम नबी PFI प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरी वाले का करीबी
गुलाम नबी पर भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
तीसरा आरोपी परवेज खान को औरंगाबाद से किया गिरफ्तार
तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सामान में चार गोलियां पाए जाने के बाद शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । जांच अधिकारी ने बताया कि यात्री को अपनी मां के साथ बेंगलुरू जाने वाली उड़ान में सवार होने से कुछ समय पहले ही पकड़ लिया गया । अधिकारी ने कहा, हमें उसके हैंडबैग में चार गोलियां मिलीं ।
रायपुर । कुमारी शैलजा ने कांग्रेस विधायकों की ली बैठक
बैठक के बाद कुमारी शैलजा का बयान
राज्य सरकार के काम से विधायक संतुष्ट है
सरकार से नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है
संगठन को हर स्तर पर मजबूत करना है
किसी विधायक ने किसी मंत्री की शिकायत नहीं की
रायपुर। बीजेपी सांसद संतोष पांडे का बयान
मंत्री कवासी लखमा के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता सोच समझकर बयान दे रहे हैं: संतोष पांडे
यह बयान अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
वामपंथियों के साथ यह षडयंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
रायपुर- बीजेपी सांसद संतोष पांडे का बयान
मंत्री कवासी लखमा के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता सोच समझकर बयान दे रहे हैं: संतोष पांडे
यह बयान अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
वामपंथियों के साथ यह षडयंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है: श्वेता चौबे, SSP पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
रायपुर- अंतरराजीय गैंग के 2 बड़े ड्रग पैडलर गिरफ्तार
पंजाब के तरनतारन जिले से दोनों ड्रग पैडलर गिरफ्तार
पुलिस ने ड्रग सप्लाई करने वाले चैनल को किया ब्रेक
छग समेत कई राज्यों में करते थे ड्रग सप्लाई
दोनों ड्रग पैडलार के कब्जे से 104 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 10 लाख रुपए
रायपुर में ड्रग सप्लाई करने वाला गैंग का सरगना फरार
फरार सरगना रूपिंदर उर्फ पिंदर तलाश में जुटी पुलिस
सरस्वती नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
खरगोन- बुजुर्ग महिला से हाथ में रस्सी बांधकर पिटाई
पड़ोस में रहने वाली 2 महिला और 1 पुरुष पर आरोप
मामूली विवाद में जातिसूचक गाली गलौच कर की पिटाई
पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ पहुंची SP ऑफिस
आरोपियों के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज
सनावद थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में कल हुई थी घटना
रायपुर-
नकली आयुर्वेदिक दवा के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई
गोंदवारा के श्री महावीर ट्रांसपोर्ट पहुंची ड्रग डिपार्टमेंट की टीम
श्री महावीर ट्रांसपोर्ट में मिली लाखों रु कीमत की नकली आयुर्वेदिक दवा
गीतांजलि नगर की बजरंग फर्मेसी के नाम से पहुंची हैं गोलियां
गुरुवार को बजरंग फर्मेसी से पकड़ी गई थी गोलियां
लगभग 3 करोड़ रू की पकड़ी गई थी नकली आयुर्वेदिक गोलियां
इंदौर की चंदा आयुष नामक फर्म से भेजी गई हैं नकली दवा
कटनी- महावीर कोल रिसोर्सेज के ठिकानों पर छापा
6 ठिकानों पर जबलपुर स्टेट GST की कार्रवाई जारी
GST ने बिलों में गड़बड़ी के चलते दी है दबिश
शहडोल के बुढ़ार, सिंगरौली के बैढ़न में GST की दबिश
कटनी के बड़वारा कोयला प्लांट, घर और आफिस में भी दबिश
GST की टीम दस्तावेजों की कर रही जांच
त्रिपुरा में अच्छा काम हुआ है। पहले के त्रिपरा और आज के त्रिपुरा में जमीन-आसमान का फर्क है।अगर भाजपा को यहां एक बार और मौका मिलता है तो मैं कह सकता हूं कि यह भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक होगा। BJP सकारात्मक और जनता की पार्टी है: BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती,मजलिसपुर,त्रिपुरा
मणिपुर: हाप्टा कांगजीबंग में एक फैशन शो स्थल के पास एक बम विस्फोट हुआ। अभिनेत्री सनी लियोनी के उस कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद थी। यह शो कल शाम को आयोजित किया जाना था।
मणिपुर: हाप्टा कांगजीबंग में एक फैशन शो स्थल के पास एक बम विस्फोट हुआ। अभिनेत्री सनी लियोनी के उस कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद थी। यह शो कल शाम को आयोजित किया जाना था। pic.twitter.com/LuXrx2tttr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
कटनी- महावीर कोल रिसोर्सेज के ठिकानों पर छापा। 6 ठिकानों पर जबलपुर स्टेट GST की कार्रवाई जारी। GST ने बिलों में गड़बड़ी के चलते दी है दबिश। शहडोल के बुढ़ार, सिंगरौली के बैढ़न में GST की दबिश। कटनी के बड़वारा कोयला प्लांट, घर और आफिस में भी दबिश। GST की टीम दस्तावेजों की कर रही जांच।
इंदौर- PFI जासूसी मामले में वकील को धमकी। लगातार आपत्ति लेने वाले वकील को मिली धमकी। उदयपुर के कन्हैया जैसा हाल करने की धमकी। अज्ञात बदमाशों ने सरेराह कार रोककर दी धमकी। जासूसी के आरोप में सोनू मंसूरी को किया था गिरफ्तार। लगातार आपत्ति ले रहे थे वकील अनिल नायडू। वकील की शिकायत पर कोतवाली थाने में केस दर्ज। CCTV के आधार पर संदेहियों की तलाश में जुटी पुलिस।
बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने का कार्य किया है। जिनकी आय 7 लाख रुपए से कम है उनको इनकम टैक्स में छूट दी है। सरकार आदिवासी भाईयों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल तैयार करेगी जिसके लिए 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी: विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देवघर,झारखंड
तमिलनाडु: पुलिसकर्मी मशहूर गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंचे जिनका चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। उन्हें इस वर्ष के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
तमिलनाडु: पुलिसकर्मी मशहूर गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंचे जिनका चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। उन्हें इस वर्ष के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। pic.twitter.com/FhAf14eoQe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
रायगढ़- CM भूपेश बघेल पहुंचे खरसिया। मिलेट्स ऑन व्हील्स का किया शुभारंभ। CM भूपेश बघेल का बयान- पिछले साल 52 हजार एकड़ में रागी की फसल ली गई थी। इस साल डेढ़ लाख हेक्टेयर में मिलेट्स की खेती हो रही। हमने कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने धान की बंपर खरीदी की। प्रदेश में 23 लाख किसानों ने धान बेचा। 22000 करोड़ किसानों के खाते में गए।
जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे? उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने(असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज़ किए। आप नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? असम में भाजपा की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपाती है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद
उन्होंने ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को जमीन दी लेकिन निचले असम में ऐसा क्यों नहीं कर रहे?: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
कोरबा- सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई एम्बुलेंस। हादसे में एंबुलेंस सवार 11 लोग घायल। घायलों का कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी। घायल को इलाज के लिए रायपुर ले जा रहे थे परिजन। एम्बुलेंस भी हुई हादसे का शिकार। बांगो थाना के चोटिया के पास हुआ हादसा।
रायपुर- कुमारी शैलजा विधायकों से कर रही चर्चा। बैठक को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा। प्रभारी बनने के बाद विधायकों के साथ पहली बैठक है। प्रभारी सभी विधायकों से फीडबैक ले रही हैं। विधायकों से उनके कामकाज का फीडबैक ले रही हैं। 2023 विस चुनाव को लेकर भी चर्चा हो रही है।
इंदौर- अगस्त 2023 में पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन। इंदौर और भोपाल में पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन। अगस्त में शुरू किया जाएगा दोनों शहरों में ट्रायल। मेट्रो ट्रेन की समीक्षा बैठक में तय हुई डेडलाइन। सांसद शंकर लालवानी, मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के MD का दावा। CM शिवराज के निर्देश पर तेजी से हो रहा काम। 6 महीने में पूरा किया जाएगा काम।
युवा वह है जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा वह है जो ठान ले, उसे पूरा करके दिखाता है। आपके साथ मिलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर विकसित और समृद्ध प्रदेश बनाकर दिखाएंगे: सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम सम्मेलन में मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान, भोपाल
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किसी शराबी तत्व द्वारा नशे की हालत में 5-7 गाड़ियों के शीशों को तोड़ा गया है। CCTV की मदद से व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी: अखिलेश भदौरिया, SP सिटी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
भाजपा के कितने नेता मां-बाप की बात मानते हैं? भाजपा के कितने लोग मां-बाप को घर से निकाल देते हैं। अगर रामायण की सभी बातों का पालन करते हैं तो भाजपा को ऐसे लोगों को निकाल देना चाहिए...यहां की संस्कृति बिगाड़ने का काम बृजमोहन ने किया और आज ज्ञान दे रहे हैं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मुरादाबाद
जब से BJP की सरकार आई है। अन्याय लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन BJP के इशारे पर काम कर रहा है, कई जगहों पर उनका कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है। मेरे एक पूर्व प्रत्याशी को कल रात पुलिस पकड़ कर ले गई और अब कोई फोन नहीं उठा रहा है: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मुरादाबाद
India news today 4 february live update : ओडिशा । ओडिशा के नयागढ़ के इटामाटी थाना क्षेत्र के सुनलती में गैस पाइप लाइन फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घयलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के विशेषज्ञों की एक टीम ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव का निरीक्षण किया, ताकि करीब दो दर्जन पक्की इमारतों में दरारों के कारणों का पता लगाया जा सके।
भोपाल। PFI के सदस्यों पर लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी
आज PFI के 3 और सदस्य को किया गया गिरफ्तार
गुलाम रसूल शाह, गुलाम नबी और परवेज खान गिरफ्तार
धार के मनावर जिले से गुलाम रसूल शाह गिरफ्तार
गुलाम रसूल का संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से था संपर्क
MP में जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसाने का आरोप
इंदौर का गुलाम नबी उर्फ साजिद खान भोपाल से गिरफ्तार
गुलाम नबी PFI प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरी वाले का करीबी
गुलाम नबी पर भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
तीसरा आरोपी परवेज खान को औरंगाबाद से किया गिरफ्तार
तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सामान में चार गोलियां पाए जाने के बाद शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । जांच अधिकारी ने बताया कि यात्री को अपनी मां के साथ बेंगलुरू जाने वाली उड़ान में सवार होने से कुछ समय पहले ही पकड़ लिया गया । अधिकारी ने कहा, हमें उसके हैंडबैग में चार गोलियां मिलीं ।
रायपुर । कुमारी शैलजा ने कांग्रेस विधायकों की ली बैठक
बैठक के बाद कुमारी शैलजा का बयान
राज्य सरकार के काम से विधायक संतुष्ट है
सरकार से नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है
संगठन को हर स्तर पर मजबूत करना है
किसी विधायक ने किसी मंत्री की शिकायत नहीं की
रायपुर। बीजेपी सांसद संतोष पांडे का बयान
मंत्री कवासी लखमा के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता सोच समझकर बयान दे रहे हैं: संतोष पांडे
यह बयान अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
वामपंथियों के साथ यह षडयंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
रायपुर- बीजेपी सांसद संतोष पांडे का बयान
मंत्री कवासी लखमा के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता सोच समझकर बयान दे रहे हैं: संतोष पांडे
यह बयान अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
वामपंथियों के साथ यह षडयंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है: श्वेता चौबे, SSP पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
रायपुर- अंतरराजीय गैंग के 2 बड़े ड्रग पैडलर गिरफ्तार
पंजाब के तरनतारन जिले से दोनों ड्रग पैडलर गिरफ्तार
पुलिस ने ड्रग सप्लाई करने वाले चैनल को किया ब्रेक
छग समेत कई राज्यों में करते थे ड्रग सप्लाई
दोनों ड्रग पैडलार के कब्जे से 104 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 10 लाख रुपए
रायपुर में ड्रग सप्लाई करने वाला गैंग का सरगना फरार
फरार सरगना रूपिंदर उर्फ पिंदर तलाश में जुटी पुलिस
सरस्वती नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
खरगोन- बुजुर्ग महिला से हाथ में रस्सी बांधकर पिटाई
पड़ोस में रहने वाली 2 महिला और 1 पुरुष पर आरोप
मामूली विवाद में जातिसूचक गाली गलौच कर की पिटाई
पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ पहुंची SP ऑफिस
आरोपियों के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज
सनावद थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में कल हुई थी घटना
रायपुर-
नकली आयुर्वेदिक दवा के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई
गोंदवारा के श्री महावीर ट्रांसपोर्ट पहुंची ड्रग डिपार्टमेंट की टीम
श्री महावीर ट्रांसपोर्ट में मिली लाखों रु कीमत की नकली आयुर्वेदिक दवा
गीतांजलि नगर की बजरंग फर्मेसी के नाम से पहुंची हैं गोलियां
गुरुवार को बजरंग फर्मेसी से पकड़ी गई थी गोलियां
लगभग 3 करोड़ रू की पकड़ी गई थी नकली आयुर्वेदिक गोलियां
इंदौर की चंदा आयुष नामक फर्म से भेजी गई हैं नकली दवा
कटनी- महावीर कोल रिसोर्सेज के ठिकानों पर छापा
6 ठिकानों पर जबलपुर स्टेट GST की कार्रवाई जारी
GST ने बिलों में गड़बड़ी के चलते दी है दबिश
शहडोल के बुढ़ार, सिंगरौली के बैढ़न में GST की दबिश
कटनी के बड़वारा कोयला प्लांट, घर और आफिस में भी दबिश
GST की टीम दस्तावेजों की कर रही जांच
त्रिपुरा में अच्छा काम हुआ है। पहले के त्रिपरा और आज के त्रिपुरा में जमीन-आसमान का फर्क है।अगर भाजपा को यहां एक बार और मौका मिलता है तो मैं कह सकता हूं कि यह भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक होगा। BJP सकारात्मक और जनता की पार्टी है: BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती,मजलिसपुर,त्रिपुरा
मणिपुर: हाप्टा कांगजीबंग में एक फैशन शो स्थल के पास एक बम विस्फोट हुआ। अभिनेत्री सनी लियोनी के उस कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद थी। यह शो कल शाम को आयोजित किया जाना था।
मणिपुर: हाप्टा कांगजीबंग में एक फैशन शो स्थल के पास एक बम विस्फोट हुआ। अभिनेत्री सनी लियोनी के उस कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद थी। यह शो कल शाम को आयोजित किया जाना था। pic.twitter.com/LuXrx2tttr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
कटनी- महावीर कोल रिसोर्सेज के ठिकानों पर छापा। 6 ठिकानों पर जबलपुर स्टेट GST की कार्रवाई जारी। GST ने बिलों में गड़बड़ी के चलते दी है दबिश। शहडोल के बुढ़ार, सिंगरौली के बैढ़न में GST की दबिश। कटनी के बड़वारा कोयला प्लांट, घर और आफिस में भी दबिश। GST की टीम दस्तावेजों की कर रही जांच।
इंदौर- PFI जासूसी मामले में वकील को धमकी। लगातार आपत्ति लेने वाले वकील को मिली धमकी। उदयपुर के कन्हैया जैसा हाल करने की धमकी। अज्ञात बदमाशों ने सरेराह कार रोककर दी धमकी। जासूसी के आरोप में सोनू मंसूरी को किया था गिरफ्तार। लगातार आपत्ति ले रहे थे वकील अनिल नायडू। वकील की शिकायत पर कोतवाली थाने में केस दर्ज। CCTV के आधार पर संदेहियों की तलाश में जुटी पुलिस।
बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने का कार्य किया है। जिनकी आय 7 लाख रुपए से कम है उनको इनकम टैक्स में छूट दी है। सरकार आदिवासी भाईयों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल तैयार करेगी जिसके लिए 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी: विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देवघर,झारखंड
तमिलनाडु: पुलिसकर्मी मशहूर गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंचे जिनका चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। उन्हें इस वर्ष के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
तमिलनाडु: पुलिसकर्मी मशहूर गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंचे जिनका चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। उन्हें इस वर्ष के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। pic.twitter.com/FhAf14eoQe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
रायगढ़- CM भूपेश बघेल पहुंचे खरसिया। मिलेट्स ऑन व्हील्स का किया शुभारंभ। CM भूपेश बघेल का बयान- पिछले साल 52 हजार एकड़ में रागी की फसल ली गई थी। इस साल डेढ़ लाख हेक्टेयर में मिलेट्स की खेती हो रही। हमने कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने धान की बंपर खरीदी की। प्रदेश में 23 लाख किसानों ने धान बेचा। 22000 करोड़ किसानों के खाते में गए।
जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे? उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने(असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज़ किए। आप नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? असम में भाजपा की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपाती है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद
उन्होंने ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को जमीन दी लेकिन निचले असम में ऐसा क्यों नहीं कर रहे?: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
कोरबा- सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई एम्बुलेंस। हादसे में एंबुलेंस सवार 11 लोग घायल। घायलों का कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी। घायल को इलाज के लिए रायपुर ले जा रहे थे परिजन। एम्बुलेंस भी हुई हादसे का शिकार। बांगो थाना के चोटिया के पास हुआ हादसा।
रायपुर- कुमारी शैलजा विधायकों से कर रही चर्चा। बैठक को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा। प्रभारी बनने के बाद विधायकों के साथ पहली बैठक है। प्रभारी सभी विधायकों से फीडबैक ले रही हैं। विधायकों से उनके कामकाज का फीडबैक ले रही हैं। 2023 विस चुनाव को लेकर भी चर्चा हो रही है।
इंदौर- अगस्त 2023 में पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन। इंदौर और भोपाल में पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन। अगस्त में शुरू किया जाएगा दोनों शहरों में ट्रायल। मेट्रो ट्रेन की समीक्षा बैठक में तय हुई डेडलाइन। सांसद शंकर लालवानी, मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के MD का दावा। CM शिवराज के निर्देश पर तेजी से हो रहा काम। 6 महीने में पूरा किया जाएगा काम।
युवा वह है जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा वह है जो ठान ले, उसे पूरा करके दिखाता है। आपके साथ मिलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर विकसित और समृद्ध प्रदेश बनाकर दिखाएंगे: सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम सम्मेलन में मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान, भोपाल
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किसी शराबी तत्व द्वारा नशे की हालत में 5-7 गाड़ियों के शीशों को तोड़ा गया है। CCTV की मदद से व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी: अखिलेश भदौरिया, SP सिटी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
भाजपा के कितने नेता मां-बाप की बात मानते हैं? भाजपा के कितने लोग मां-बाप को घर से निकाल देते हैं। अगर रामायण की सभी बातों का पालन करते हैं तो भाजपा को ऐसे लोगों को निकाल देना चाहिए...यहां की संस्कृति बिगाड़ने का काम बृजमोहन ने किया और आज ज्ञान दे रहे हैं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मुरादाबाद
जब से BJP की सरकार आई है। अन्याय लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन BJP के इशारे पर काम कर रहा है, कई जगहों पर उनका कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है। मेरे एक पूर्व प्रत्याशी को कल रात पुलिस पकड़ कर ले गई और अब कोई फोन नहीं उठा रहा है: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मुरादाबाद