नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झुग्गी-झोपड़ी वासियों के पुनर्वास के लिए दिल्ली के कालकाजी में यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत बनाए गए 3024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का उद्घाटन किया।
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भूमिहीन कैंप के पात्र लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां सौंपी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक ओर शहर के कुछ इलाकों को ‘पॉश’ कहा जाता है तो दूसरी ओर कई इलाकों में लोग जीवन की मौलिक ज़रूरतों के लिए तरसते हैं। जब एक ही शहर में इतनी असमानता, भेदभाव हो तो समग्र विकास की कल्पना कैसे की जा सकती है? आज़ादी के अमृतकाल में इसको पाटना होगा।