IPS Officers Transfer and New Postings: कई IPS अफसरों का तबादला.. आलोक मित्तल बने डीजी (जेल) तो इस अफसर को मिली पुलिस अकादमी की कमान

IPS Officers Transfer and New Postings in Haryana: राज्य नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डीजीपी सिंघल ने कहा, "मैं हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, और मैं उनके निर्देशों और हरियाणा की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।"

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 07:37 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 07:38 AM IST

IPS Officers Transfer and New Postings in Haryana || Image- AI Generated Image

HIGHLIGHTS
  • हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल
  • वरिष्ठ IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
  • अजय सिंघल बने नए DGP

IPS Officers Transfer and New Postings: चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य में पुलिस व्यवस्था और शासन को मजबूत करने के मकसद से किए गए प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत वरिष्ठ पुलिस नेतृत्व में बड़ा फेरबदल किया है और विभिन्न विभागों में प्रमुख आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
यह फेरबदल अजय सिंघल द्वारा हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद हुई है।

गृह विभाग ने कारागार, सतर्कता, प्रशिक्षण और मानवाधिकार विभागों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई भूमिकाओं में नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।

देखें किन अफसरों का हुआ तबादला (Major reshuffle in Haryana Police)

  1. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को हरियाणा राज्य कारागार महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
  2. 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अर्शिंदर सिंह चावला को हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
  3. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कलारामचंद्रन को मधुबन (करनाल) स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया है।
  4. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. सी.एस. राव को हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार और मुकदमेबाजी का प्रभार दिया गया है।

अलोक मित्तल भी थे DGP की रेस में (Alok Mittal and Chawla were in DGP race)

IPS Officers Transfer and New Postings: गौरतलब है कि आलोक मित्तल और अर्शिंदर सिंह चावला दोनों ही हरियाणा के डीजीपी पद के दावेदारों में शामिल थे। आलोक मित्तल का नाम यूपीएससी पैनल में भी शामिल था। हालांकि, राज्य सरकार ने अंततः अजय सिंघल को डीजीपी नियुक्त किया।

नए डीजीपी को गॉर्ड ऑफ़ ऑनर (Guard of Honour for new DGP)

इससे पहले, नव नियुक्त डीजीपी अजय सिंघल ने पंचकुला स्थित पुलिस मुख्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया, जबकि पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी अजय सिंघल ने विभिन्न चुनौतियों से निपटने में हरियाणा पुलिस की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “आतंकवाद से लड़ना हो, अपराध पर नियंत्रण रखना हो या कानून व्यवस्था बनाए रखना हो, हरियाणा पुलिस विभिन्न मंचों पर सफल रही है और उसकी सराहना की गई है।”

डीजीपी ने जताया CM सैनी का आभार (DGP expresses gratitude to CM Nayab Singh Saini)

IPS Officers Transfer and New Postings: राज्य नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डीजीपी सिंघल ने कहा, “मैं हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, और मैं उनके निर्देशों और हरियाणा की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “हरियाणा पुलिस ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है और हम हर क्षेत्र में सफल रहे हैं। चाहे आतंकवाद से लड़ना हो, अपराध पर नियंत्रण करना हो या कानून व्यवस्था बनाए रखना हो, हमें विभिन्न मंचों पर सराहना मिली है।”

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: हरियाणा में आईपीएस अधिकारियों का घोटाला क्यों हुआ?

उत्तर: हरियाणा में पुलिसिंग और शासन को मजबूत करने के लिए नए डीजीपी की नियुक्ति और प्रशासनिक पुनर्गठन।

प्रश्न 2: हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक कौन बने हैं?

उत्तर: अजय सिंघल को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

प्रश्न 3: रियासत पद की दौड़ में कौन-कौन शामिल था?

उत्तर: आलोक मित्तल और अरशिंदर सिंह चावला हरियाणा डीजीपी पद के दावेदारों में से थे।