Swiggy Workers Protest : .. तो अब नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना? इस बात को लेकर फ़ूड डिलीवरी बॉयज ने खोला मोर्चा, मैनेजर को दी ये चेतावनी

जबलपुर के गढ़ा स्थित स्विग्गी ब्रांच में डिलीवरी बॉयज ने मैनेजर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि लंबे समय तक काम करने के बावजूद उन्हें कंपनी की स्कीम और बोनस का लाभ नहीं दिया जा रहा, जिससे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 07:40 PM IST

Swiggy Workers Protest / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में स्विग्गी डिलीवरी बॉयज ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया
  • डिलीवरी बॉयज का आरोप: मैनेजर ने कंपनी स्कीम्स और बोनस नहीं दिए
  • दैनिक मजदूरी केवल ₹350-₹400, दिनभर के मेहनत के हिसाब से बहुत कम

Swiggy Workers Protest जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले में फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी के डिलीवरी बॉयज ने मैनेजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार की सुबह गुलौआ तालाब के पास डिलीवरी बॉयज ने सड़क परजमकर धरना प्रदर्शन किया है। डिलीवरी बॉयज ने आरोप लगाया है की कंपनी विभिन्न स्कीम और बोनस देती है लेकिन मैनेजर उन्हें लाभ नहीं देते। डिलीवरी बॉयज ने मैनेजर को पद से हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है अगर उनके साथ भेदभाव जारी रहा तो वे पूरा काम बंद करके हड़ताल पर चले जाएंगे।

मैनेजर से रहते है परेशान

Swiggy Workers Protest मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के गढ़ा में स्विग्गी फूड डिलीवरी कम्पनी की ब्रांच है जिसके डिलीवरी बॉयज वहां के मैनेजर से परेशान हैं। मैनेजर नेजर इंद्रभान उन्हें सुबह से लेकर देर रात तक 16 से 18 घंटे काम करने के बावजूद कंपनी की सुविधाओं और स्कीम्स का लाभ नहीं दे रहे हैं। वर्तमान भुगतान दर 4.30 रुपए प्रति किलोमीटर है, जिससे उनकी दैनिक कमाई केवल ₹350 से ₹400 के बीच रहती है, जो मेहनत के हिसाब से दिहाड़ी मजदूरों से भी कम है।

कंपनी की स्कीम का नहीं मिलता लाभ

Swiggy Workers Protest डिलीवरी बॉयज का कहना है कि कंपनी विभिन्न स्कीम और बोनस भी देती है, लेकिन उनकी ब्रांच के मैनेजर इंद्रभान उन्हें इनका कोई लाभ नहीं दे रहे। इस वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी विभिन स्कीम का लाभ देती है लेकिन ब्रांच के मैनेजर इंद्रभान द्वारा उन्हें कोई भी स्कीम का लाभ नहीं दिया जा रहा। डिलीवरी बॉयज ने मैनेजर को पद से हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर उनके साथ भेदभाव जारी रहा तो वे पूरा काम बंद करके हड़ताल पर चले जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-

डिलीवरी बॉयज का मुख्य आरोप क्या है?

मैनेजर इंद्रभान द्वारा कंपनी स्कीम्स और बोनस का लाभ न देना और लंबे समय तक काम करवाना।

डिलीवरी बॉयज की वर्तमान मजदूरी कितनी है?

₹350-₹400 प्रतिदिन, जो मेहनत के हिसाब

डिलीवरी बॉयज ने क्या मांग की है?

मैनेजर को पद से हटाने की मांग और चेतावनी कि भेदभाव जारी रहा तो हड़ताल करेंगे।