बिलासपुर: आधारशिला विद्या मंदिर में बच्चों के समग्र विकास के लिए “कलाम विदीन मी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘मल्टीपल इंटेलिजेंस’ पर आधारित इस कार्यक्रम में भाषण, वाद विवाद, वाल ग्रेफिटी, साइंस क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली, ड्राइंग पेंटिंग, सोलो डांस, गायन, फैंसी ड्रेस, वालीवाल, हैंडबॉल, बॉस्केट बाल आदि आयोजित की गयी। साथ ही आज के कार्यक्रम में बच्चों से रूबरू होने एवं निर्णय के लिए अकादमिक, खेल, कला एवं प्रशासनिक जगत से विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ।
Read more : बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की दबंगई! एक व्यक्ति की कर दी गोली मारकर हत्या, इस नीयत से आधी रात घुसा था घर में
दिल्ली आईएएस अकेडमी के निदेशक सौरभ चतुर्वेदी ने कहा कि भाषण, वाद विवाद, लेखन, कला, खेल आदि गतिविधियां व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं | अक्सर प्रशासनिक सेवा में जाने वाले विद्यार्थी भी कम उम्र से इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। संस्था के निदेशक एसके जनास्वामी कार्यक्रम में सहयोग के लिए बुक डीपो और पियरसन ग्रुप का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट आकर्षण ‘साइंस क्विज’ के फाइनल राउंड में केपीएस, बाल भारती, जेके इंटरनेशनल, रेल्वे स्कूल और लोयला के विद्यार्थियों ने शिरकत की | यह कार्यक्रम कई फॉर्मेट एवं गतिधियों के बीच आयोजित किया गया | क्विज, जूनियर वर्ग में रेलवे स्कूल से अपूर्व एवं श्रेयम एवं सीनियर वर्ग में आधारशिला विद्यामंदिर से अंकिता टंडन एवं अदिति मिश्रा विजयी रहे | विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में आधारशिला से अदिति एवं वंशिका जबकि सीनियर वर्ग में संत ज़ेवियर स्कूल से आकांक्षा एवं तान्या विजयी रहे। सोलो सोंग जूनियर में नव्या अग्रवाल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान एवं श्रेयांश शुक्ला रेलवे स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सोलो सोंग सीनियर रेलवे स्कूल से अंशुमन एवं अरुशी ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया।
नन्हे मुन्हे बच्चों के कार्यक्रम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को सभी ने खूब प्रोत्साहित किया | इस कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका में थिएटर विशेषग्य अरुण भांगे एवं सुश्री नेहा रहे | फैंसी ड्रेस ग्रुप ए में वरुण टेकचन्दानी प्रथम, जयश्री साहू द्वितीय एवं नमन बंसल ने तृतीय स्थान हासिल किया। फैंसी ड्रेस, ग्रुप बी में समृद्धि प्रथम, आत्रेय एवं आराध्या द्वितीय एवं आराध्या तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग में तान्या दहरिया ने प्रथम एवं नम्रता गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
Read more : बीजेपी कैसे बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी?, JP Nadda ने बताया ये गहरा राज
भाषण प्रतियोगिता, सीनियर वर्ग में गुंजन पटेल, प्रथम, भूमा उत्कर्ष वर्मा, द्वितीय एवं श्वेता मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | वाद-विवाद प्रतियोगिता, जूनियर में रेलवे स्कूल से श्रीकांत शर्मा एवं गरिमा सोनी ने प्रथम स्थान एवं अंशी पाठक एवं हर्शिका पाण्डेय, एवीएम ने द्वितीय स्थान हासिल किया । वाद-विवाद प्रतियोगिता, सीनियर में रेलवे स्कूल से आयुष एवं नानिनी और ए वी एम से वैष्णवी एवं प्राची ने दूसरा स्थान हासिल किया । ड्राइंग जूनियर में जे. के नेशनल से सुमेरा प्रवीण एवं सीनियर वर्ग में प्रयास स्कूल से इरपा भीमसेन को प्रथम पुरस्कार मिलाaadharshila Vidya Mandir inaadharshila Vidya Mandir i