नरोत्तम मिश्रा औऱ अजय सिंह की मुलाकात पर बोले मंत्री गोविंद राजपूत, बहुत सारे पूर्व मंत्री हमसे मिलने आ रहे..डूबता जहाज है कांग्रेस

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा औऱ कांग्रेस नेता अजय सिंह की मुलाकात को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के बहुत सारे पूर्व मंत्री हैं

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

ग्वालियर। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा औऱ कांग्रेस नेता अजय सिंह की मुलाकात को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के बहुत सारे पूर्व मंत्री हैं,जो हमसे मिलने के लिए आ रहे हैं, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है उसमें कौन बैठना चाहता है।

ये भी पढ़ें: इन स्पेशल ट्रेनों से करने वाले हैं सफर तो घर से निकलने के पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने समय में किया है बदलाव, देखें पूरी सूची

वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के CM बदलने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उनकी खराबी है कि वह शेखचिल्ली जैसे सपने देखते हैं।

ये भी पढ़ें: सोनोवाल ने असम से दाखिल किया राज्यसभा का नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की संभावना

वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व CM उमा भारती द्वारा ब्यूरोक्रेसी के बयान को लेकर कहा है कि ऐसा किसी ने नहीं बोला, मेरी यह जानकारी में नहीं है। बता दें कि उमा भारती को एक वायरल वीडियो में यह कहते हुए सुना गया था कि ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होत वह हमारी चप्पल उठाती है।